चीन ने अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए 5 भारतीय नागरिकों को किया रिहा

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ( People Liberation Army - PLA) ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal pradesh) से लापता पांचों भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया

Share

china-released all-five-indian-nationals-missing-from-arunachal-pradesh

नई दिल्ली (समयधारा) :  चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ( People Liberation Army – PLA) ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal pradesh) से लापता पांचों भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया है।

नाम तोच सिंगकम, प्रसात रिंगलिंग, डोंग्टू इबिया, तनु बाकर और नगारु डिरी को PLA ने 4 सितंबर को चीन में मिले थे।

भारतीय सेना के बयान के अनुसार सारी औपचारिकाताएं पूरी करने के बाद सभी पांचों लोगों को किबिटू (Kibitu) में रिसीव किया गया है।

वापस आए सभी लोगों को कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के अनुसार 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा और उसके बाद ही उनके परिवार को सौंपा जाएगा।

इस बात की जानकारी तेजपुर डिफेंस के जनसंपर्क अधिकारी (PRO Defence, Tezpur) ने दी।

कल केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal pradesh) के लापता हुए,

5 युवकों को चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी यानी PLA (People Liberation Army) शनिवार को भारत को सौंप देगी।

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश अपर सुबंसिरी के नाचो इलाके के रहने वाले पांचों युवकों का चीन के सैनिकों ने अगवा कर लिया था।

भारतीय सेना के लिए पोर्टर और गाइड का काम करने वाले ये युवक जंगल में शिकार के लिए गए थे, उसी समय उनका अपहरण किया गया।

इस समूह के पांच युवकों को चीनी सैनिक जबरन अपने साथ ले गए जबकि दो युवक किसी तरह बचकर अपने गांव लौट आए।

इन दोनों ने ही लापता युवकों के घर में सूचना दी। कांग्रेस विधायक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फेसबुक पोस्ट को शेयर किया था,

जिसमें अरुणाचल प्रदेश के पांच लोगों के अगवा होने का दावा किया गया।

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l