CoronaVirus का नया वेरिएंट ‘Omicron’ बेहद खतरनाक

साउथ अफ्रीका में मिले Covid-19 के नए वेरिएंट Omicron से दुनिया भर में डर का माहौल

omicron-corona-india covid19-speed-is-6-times, दिल्ली सहित महाराष्ट्र,बंगाल,तमिलनाडु,केरल आदि राज्यों में नए मामलों में उछाल, corona updates

omicron-corona-india covid19-speed-is-6-times, दिल्ली सहित महाराष्ट्र,बंगाल,तमिलनाडु,केरल आदि राज्यों में नए मामलों में उछाल, corona updates

CoronaVirus new variant ‘Omicron’ is extremely dangerous says who

नयी दिल्ली (समयधारा) : कोरोना वायरस ने पिछले दो साल से भारत ही नहीं विश्व के तमाम देशों को अपनी चपेट में लिया है l 

इस एक खतरनाक वायरस ने अब कई नए रूप ले लिए है l डेल्टा वायरस सहित अब इसके एक और नए रूप जिसका ओमिक्रोन(Omicron) रखा गया है l   

साउथ अफ्रीका में मिले Covid-19 के नए वेरिएंट से दुनिया भर में डर का माहौल बन गया है।

Corona Side Effect-लगातार बढ़ रहा है वजन, कहीं यह अनजानी गंभीर बीमारी तो नहीं..

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया है कि नया वेरिएंट ‘बहुत तेजी से संक्रमित’ होने वाला है। 

कोरोनावायरस संक्रमण के नए वेरिएंट पर चर्चा करने के लिए WHO ने एक बैठक की थी।

इस बैठक में B.1.1.529 वायरस को वेरिएंट ऑफ कंसर्न (VOC) बताया गया है।

CoronaVirus new variant ‘Omicron’ is extremely dangerous says who

Corona का डेल्टा वैरिएंट सबसे ज्यादा संक्रामक,अमेरिका में बर्बादी कर सकता है:CDC

Omicorn के बारे में कहा जा रहा है कि यह डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा खतरनाक है।

ऐसे में लोगों को यह डर सता रहा है कि दुनिया भर में एकबार फिर संक्रमण का खतरा बढ़ने वाला है।

इस डर से शुक्रवार को दुनिया भर के बाजार में बिकवाली हुई। फ्रांस, इजरायल सहित कई देशों ने साउथ अफ्रीका से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है।

नया वेरिएंट Omicorn के मामले साउथ अफ्रीका के अलावा दो अन्य देशों में भी पाए गए हैं। इनमें इजरायल और बेल्जियम शामिल है।

इससे पहले बोत्सवाना और हॉन्गकॉन्ग में भी Omicorn का संक्रमण पाया गया था।

हालांकि भारत सरकार ने बताया है कि अभी देश में इसका कोई मामला नहीं है।

इस वेरिएंट को ज्यादा खतरनाक इसलिए माना जा रहा है क्योंकि यह पूरी तरह वैक्सिनेशन ले चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहा है।

Pati-patni-double-meaning-jokes:कोरोना वायरस से बिल्कुल डरे नहीं,बस सतर्क रहें

(इनपुट एजेंसी से भी)
Radha Kashyap: