बड़ी खबर : अमेरिका ने WHO से नाता तोड़ा, कहा WHO चीन की कठपुतली

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान : ट्रंप ने कहा कि WHO पर पूरी तरह से चीन का कंट्रोल है, ऐसे में अमेरिका उससे अपना रिश्ता खत्म कर रहा है, ट्रंप ने आरोप लगाया कि WHO कोरोना वायरस को शुरुआती स्तर पर रोकने में नाकाम रहा।

donald-trump-declares-us-terminating-its-relationship-with-who

वाशिंगटन/अमेरिका : कोरोना से पूरा विश्व इस समय त्रस्त है, इसका सबसे ज्यादा असर अमेरिका पर हुआ है l 

अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार पहुँच गयी है l अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है l बेरोजगारी बढ़ गयी है l 

कोरोना की सबसे ज्यादा मार सहने वाला अमेरिका अपने गुस्से को छिपा नहीं पा रहा है l 

WHO(WORLD HEALTH ORGANISATION) पर कोरोना को छुपाने का आरोप लगाने के बाद उसने अस्थायी तौर पर WHO की फंडिंग रोक दी थी l 

फिर पिछले दिनों उसने कोरोना को लेकर सख्त कार्रवाई करने की WHO को चिट्ठी भी लिखी थी l 

पर अब अमेरिका ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए WHO से अपने आप को अलग कर लिया l 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा कि WHO पर पूरी तरह से चीन का कंट्रोल है।

ऐसे में अमेरिका उससे अपना रिश्ता खत्म कर रहा है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि WHO कोरोना वायरस को शुरुआती स्तर पर रोकने में नाकाम रहा।

ट्रंप ने WHO और चीन को दुनियाभर में कोरोना से हुई मौतों का जिम्मेदार ठहराया।

इस दौरान ट्रंप ने चीन को भी चौतरफा घेरा। कोरोना महामारी को लेकर ट्रंप ने इससे पहले भी WHO को कठघरे में खड़ा किया था।

ट्रंप ने WHO और चीन को दुनियाभर में कोरोना से हुई मौतों का जिम्मेदार ठहराया।

donald-trump-declares-us-terminating-its-relationship-with-who

ट्रंप ने कहा, ‘सालाना सिर्फ 40 मिलियन डॉलर (4 करोड़ डॉलर) की मदद देने के बावजूद चीन का WHO पर पूरी तरह नियंत्रण है।

दूसरी ओर अमेरिका इसके मुकाबले सालाना 45 करोड़ डॉलर की मदद दे रहा था।

चूंकि वे जरूरी सुधार करने में नाकाम रहे हैं, इसलिए आज से हम WHO से अपना संबंध खत्म करने जा रहे हैं।’
इस दौरान ट्रंप ने कहा कि WHO को रोके गए फंड को अब दुनिया के दूसरे स्वास्थ्य संगठनों की मदद में इस्तेमाल किया जाएगा।
ट्रंप ने इस दौरान चीन के खिलाफ लिए गए कई फैसलों का सिलसिलेवार तरीके से ऐलान किया।
वे जरूरी सुधार करने में नाकाम रहे हैं, इसलिए आज से हम WHO से अपना संबंध खत्म करने जा रहे हैं।’

ट्रंप ने कोरोना को चीन का वुहान वायरस करार देते हुए कहा, ‘चीन ने वुहान वायरस को छिपाकर कोरोना को पूरी दुनिया में फैलने की इजाजत दी।

इससे एक वैश्विक महामारी पैदा हुई, जिसने 1 लाख से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों की जान ले ली।

पूरी दुनिया में लाखों लोगों की इस वायरस से मौत हुई।

चीनी अधिकारियों ने इन सबके बीच डब्ल्यूएचओ को अपने रिपोर्टिंग दायित्वों की अनदेखी की।’

donald-trump-declares-us-terminating-its-relationship-with-who

Radha Kashyap: