वाशिंगटन: Donald Trump has been assoil all Impeachment charges- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)को महाभियोग के सभी आरोपों से बरी (assoil all Impeachment charges) कर दिया गया है।
वैसे इसकी उम्मीद पहले ही थी की रिपब्लिकन बहुमत वाली अमेरिकी सीनेट (US Senate) में ट्रंप (Trump) बरी हो सकते है और ठीक वैसा हुआ भी।
पद के दुरुपयोग के आरोप पर 52 सांसदों ने ट्रंप को बरी करने के लिए वोट दिया और 48 ने ट्रंप के खिलाफ अपना वोट डाला।
यूएस सीनेट (US Senate) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अपने पद के दुरुपयोग और कांग्रेस (संसद) की कार्रवाई बाधित करने के आरोपों से बुधवार को बरी कर (Donald Trump has been assoil all Impeachment charges) दिया।
दूसरी ओर, कांग्रेस की कार्रवाई बाधित करने के आरोप से ट्रंप को बरी करने के लिए 53 और इसमें दोषी करार दिए जाने के लिए उन्हें 47 सांसदों ने वोट किया।
गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले निम्न सदन ‘प्रतिनिधि सभा’ ने कई हफ्ते तक जांच के बाद ट्रंप के खिलाफ पद के दुरुपयोग और कांग्रेस (संसद) की कार्रवाई बाधित करने का अभियोग दिसंबर में लगाया था।
रिपब्लिकन मिट रोमनी ने पद के दुरुपयोग के मामले में ट्रंप के खिलाफ वोट डाला लेकिन कांग्रेस की कार्रवाई बाधित करने के मामले में उन्होंने ट्रंप को बरी करने के पक्ष में वोट (Donald Trump has been assoil all Impeachment charges)दिया।
व्हाइट हाउस (White House) ने मतदान के तुरन्त बाद कहा, ‘‘राष्ट्रपति डेमोक्रेट के इस शर्मनाक व्यवहार को भूल आगे बढ़ने को तैयार हैं और अमेरिकी लोगों की ओर से 2020 और उसके बाद भी अपना काम जारी रखने को उत्साहित हैं।’’
ट्रंप ने कहा कि वह ‘‘ फर्जी महाभियोग पर देश की जीत पर चर्चा करने के लिए’’ व्हाइट हाउस से गुरुवार दोपहर 12 बजे सार्वजनिक बयान जारी करेंगे।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने भी डेमोक्रेट पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘डेमोक्रेट के फर्जी महाभियोग (Impeachment) की कोशिश की आज पूरी तरह पुष्टि हो गई और राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप निर्दोष साबित हुए। जैसा कि हमने हमेशा कहा है वह दोषी नहीं (Donald Trump has been assoil all Impeachment charges) है।’’
ग्रिशम ने कहा, ‘‘सीनेट ने महाभियोग के निराधार आरोपों के खिलाफ वोट किया… केवल राष्ट्रपति के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों- सभी डेमोक्रेट और एक रिपब्लिकन ने मनगढ़ंत महाभियोग के आरोपों के पक्ष में वोट किया।’’
ट्रंप के 2020 राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के प्रबंधन ब्रैड पार्स्केल ने कहा, ‘‘ उनके पास करने को कुछ नहीं था, उन्हें पता था वह उन्हें (ट्रंप को) मात नहीं दे सकते, इसलिए उनपर महाभियोग का मामला चला दिया। यह हमेशा से 2016 में दिए 6.3 करोड़ लोगों के वोट को बर्बाद करने का घिनौना तरीका और 2020 चुनाव में हस्तक्षेप करने का पारदर्शी प्रयास था।’’
इस बीच, डेमोक्रेटिक ने रिपब्लिकन बहुमत वाले सीनेट पर ‘‘ अमेरिकी लोगों की इच्छा और संविधान के प्रति उनके कर्तव्य’’ को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया ।
प्रतिनिधिसभा की अध्यक्ष नैन्सी पैलोसी ने कहा, ‘‘ आज, राष्ट्रपति और सीनेट के रिपब्लिक सदस्यों ने अराजकता को मान्यता दी और और हमारे संविधान की जांच और संतुलन की प्रणाली को अस्वीकार किया।’’
पैलोसी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति इस बात पर जोर देंगे कि उन्हें बरी कर दिया गया। सुनवाई के बिना कोई बरी नहीं हो सकता और गवाहों, दस्तावेजों और सबूतों के बिना कोई सुनवाई नहीं हो सकती।’’
डेमोक्रेट की शीर्ष नेता ने कहा, ‘‘ सबूतों दबाकर और एक निष्पक्ष न्यायिक प्रक्रिया के बुनियादी तत्वों को नजरअंदाज कर रिपब्लिकन सीनेट ने खुद को राष्ट्रपति द्वारा किए कृत्यों का भागीदार बनाया।’’
Donald Trump has been assoil all Impeachment charges
(इनपुट एजेंसी से भी)