#G20 Virtual Summit : 5 ट्रिलियन डॉलर के साथ जंग लड़ेंगे कोरोना से G20 के देश

इन देशों ने अपने ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा कि वे लोग ग्लोबल ग्रोथ, मार्केट स्टैबिलिटी को मेंटेन करने और मार्केट में लचीलापन बढ़ाने के लिए तमाम कोशिशें करेंगे

first ever G20VirtualSummit chaired by KingSalman G20 CoronavirusLockdown COVID2019 StayAtHome

नई दिल्ली, : विश्व भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढती है जा रही है l

इस समय अमेरिका में कोरोना का संकट और गहरा गया है।

कुल 84 हजार कोरोना  मरीजों के साथ अमेरिका कोरोना के मामले में चीन से भी आगे निकल गया है l 

सिर्फ कल ही 16 हजार नए मामले सामने आए। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या चीन और इटली से अधिक हो गई है।

दुनियाभर में मरीजों की संख्या सवा 5 लाख पहुंच गई है।  इटली में 7000 से ज्यादा मौतें हुई हैं।

इटली में लगातार चौथे दिन नए मामलों में कमी देखने को मिली है।

इस बीच कल G20 देशों के लीडर ने गुरुवार को ग्लोबल इकोनॉमी में 5 लाख निवेश करने पर सहमति जता दी है।

इन देशों ने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण रोकने के लिए जो भी करने की जरूरत होगी उसे जरुर किया जाएगा।

#G20 Virtual Summit : 5 ट्रिलियन डॉलर के साथ जंग लड़ेंगे कोरोना से G20 के देश

G20 के देशों के लीडर ने पहली बार वर्चुअल समिट किया है। इसकी अध्यक्षता सऊदी अरब ने किया।

इन देशों ने अपने ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा कि वे लोग ग्लोबल ग्रोथ, मार्केट स्टैबिलिटी को मेंटेन करने और मार्केट में लचीलापन बढ़ाने के लिए तमाम कोशिशें करेंगे।

G20 के देशों ने अपने ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा है, “फिस्कल पॉलिसी, इकोनॉमिक उपाय और महामारी के सोशल, इकोनॉमिक असर को कम करने के लिए

हम ग्लोबल इकोनॉमी में 5 लाख करोड़ डॉलर डाल रहे हैं। हम फिस्कल सपोर्ट के लिए मजबूत कदम उठाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी प्रेसिडेंट ने इस महामारी के खिलाफ 2 लाख करोड़ डॉलर का पैकेज दिया है।

वहीं भारत में मोदी सरकार  ने 1.7 लाख करोड़ का पैकेज गरीबों के लिए दिया है। 

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।