बस एक क्लिक में जानियें देश-विदेश की अभी तक की सभी सटीक ख़बरें

नीरव मोदी से लेकर कोरोना के कहर तक, क्रिकेट से लेकर एंटरटेनमेंट तक सब कुछ

Share

Know all the hindi news of the country and abroad in just one click

नई दिल्ली (समयधारा) : दोस्तों समयधारा आपके लिए हमेशा से सटीक ख़बरें लेकर आता रहता है l

हम हर रोज समय-समय पर आपको सभी Breaking News/ latest news/ Trending News देते रहते है l

इस कड़ी में हम लायें है आपके लिए सटीक ख़बरों का पिटारा:

(1) देश भर में कोरोना से हाल एक बार बेहाल हो गए है l कोरोना को लेकर कई राज्य हाई अलर्ट पर है l महाराष्ट्र-केरल सहित 5 राज्य में कोरोना का असर फिर बढ़ता जा रहा है l महाराष्ट्र में फिर लॉकडाउन जैसे हालात बन गए है l केरल भी कोरोना के नए मामलें में पीछे नहीं है l  महाराष्ट्र के वाशिम जिले (Vashim) में 318 मरीज पाए जाने से इस संख्या में और इजाफा हुआ है l एक होस्टल में 229 लोग कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं, जिसमें 225 छात्र और 4 टीचर शामिल हैंl वही राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के 200से ज्यादा नए मामले सामने आने से खलबली मची हुई है l

देश भर में कोरोना से हाल एक बार बेहाल हो गए है l कोरोना को लेकर कई राज्य हाई अलर्ट पर है l

Know all the hindi news of the country and abroad in just one click

(2) सोशल मीडिया और OTT प्लेटफॉर्म समेत डिजिटल कंटेंट के लिए केंद्र सरकार नया कानून लेकर आई है l  कानूनमंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सोशल मीडिया भारत में बिजनेस करें, उनका स्वागत है l लेकिन डबल स्टैंडर्ड नहीं चलेगा l सोशल मीडिया कंपनियों के लिए भी एक प्रॉपर मैकेनिज्म होना चाहिए l  सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि सोशल मीडिया और फेक न्यूज को लेकर एक गाइडलाइन बनाई जानी चाहिए l क्रिमिनल भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं l

सोशल मीडिया और OTT प्लेटफॉर्म समेत डिजिटल कंटेंट के लिए केंद्र सरकार नया कानून लेकर आई है l

Friday Motivation : टूटे हुए कांच की तरह हम चूरू हो गए किसी को लग न जाएँ इसलिए सबसे दूर हो गए 

Know all the hindi news of the country and abroad in just one click

(3) पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में लगातार तीसरे दिन कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है l गौरतलब है कि देश भर में कई जगह पेट्रोल के दाम 100 को पार कर चूके है l इस वजह से आम आदमी काफी परेशान है l

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में लगातार तीसरे दिन कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है l

(4) भारत के सबसे बड़े अमीर शख्सियत विश्व के अमीरों में शुमार अंबानी के घर के बाहर एक संधिग्ध कार मिलने से खलबली मच गयी है l बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया के पास स्कोर्पियो में विस्फोटकों से भरी संदिग्ध कार मिली हैl  इसकी जानकारी महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने जानकारी दी l महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया, ”मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के कुछ दूरी पर एक स्कॉर्पियो वैन मिली है है, उस स्कॉर्पियो वैन में कुछ जिलेटिन पाया गया है l इसकी पूरी जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रहा है, जो भी असलियत है जल्द से जल्द सामने आएगी l ”

भारत के सबसे बड़े अमीर शख्सियत विश्व के अमीरों में शुमार अंबानी के घर के बाहर एक संधिग्ध कार मिलने से खलबली मच गयी है l

 

Know all the hindi news of the country and abroad in just one click

(5) भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर भारत सरकार की और से एक बयान आया है : भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन के साथ पीछे हटने के समझौते के तहत देश ने अपनी कोई जमीन नहीं खोई बल्कि एकतरफा ढंग से यथास्थिति में बदलाव के प्रयास को रोकने के लिये वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएससी) की निगरानी की व्यवस्था लागू की l  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने आनलाइन माध्यम से संवाददाताओं से कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत की स्थिति और साझा रूप से पुन: तैनाती को लेकर कोई बदलाव नहीं आया है और पीछे हटने की प्रक्रिया को गलत ढंग से पेश नहीं किया जाना चाहिए l

चीन के साथ पीछे हटने के समझौते के तहत देश ने अपनी कोई जमीन नहीं खोई बल्कि एकतरफा ढंग से यथास्थिति में बदलाव के प्रयास को रोकने के लिये वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएससी) की निगरानी की व्यवस्था लागू की l

(6) मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के कोरोना काल (Corona Period) में बांटे गए त्रिकुट काढ़े (Trikut kada)को लेकर विवाद हो गया है l विधानसभा में दिये जवाब में पता चला है कि सरकार ने क़रीब तीस करोड़ रुपए का काढ़ा जनता में बांट दिया, कांग्रेस ने इसे घोटाला करार दिया है l

मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के कोरोना काल (Corona Period) में बांटे गए त्रिकुट काढ़े (Trikut kada)को लेकर विवाद हो गया है l

Know all the hindi news of the country and abroad in just one click

(7) लंदन : नीरव मोदी को ब्रिटेन से भारत लाने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। उनकी तबीयत ख़राब होने के बहाने को कोर्ट ने नकार दिया l उल्लेखनीय है कि मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से लगभग 12 हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला चल रहा है। इसी जांच के डर से बचकर वह इंग्लैंड भाग गया था। अब लंदन की अदालत ने नीरव मोदी को किसी तरह की रियायत देने से इनकार कर दिया है। वेस्टमिंस्टर कोर्ट के जज सैमुअल गूजी ने साफ कहा कि नीरव को दोषी ठहराने लायक जरूरी सबूत मौजूद हैं। कोर्ट ने ये भी माना कि नीरव मोदी ने सबूत मिटाने और गवाहों को धमकाने की साजिश रची।

लंदन : नीरव मोदी को ब्रिटेन से भारत लाने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। उनकी तबीयत ख़राब होने के बहाने को कोर्ट ने नकार दिया l

Know all the hindi news of the country and abroad in just one click

Live Score INDvENG : भारत ने तीसरा टेस्ट महज दो दिनों में 10 विकेट से जीता

(8) क्रिकेट : भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को सिर्फ दो दिनों में 10 विकेट से करारी मात दी l इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 81 रन पर सिमटी, भारत की और से अक्षर पटेल ने लिए 11 विकेट वही अश्विन ने 7 विकेट झटकेl रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले क्लब में शामिल हो गए है l वही इशांत शर्मा 100 टेस्ट मैच खेलने वाले क्लब में  शामिल हो गए l मैन ऑफ़ द मैच अक्षर पटेल की फिरकी में इंग्लैंड के बल्लेबाज फंस गए l भारत इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है l

live score indvseng भारत ने तीसरा टेस्ट महज दो दिनों में 10 विकेट से जीता

Know all the hindi news of the country and abroad in just one click

शायरी : रखा करो नजदीकियां, ज़िन्दगी का कुछ भरोसा नहीं…

देश-विदेश की सभी ब्रेकिंग न्यूज़/लेटेस्ट ख़बरों के लिए  जुड़े रहियें समयधारा से l  

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।