know-who-is-kamala-harris nominated-for-vice-president-candidature-in-america
अमेरिका (समयधारा) : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी पूरे शबाब पर है l
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन (Joe Biden) ने,
अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में भारतीय मूल की अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस (Kamala Harris) को चुना है।
कमला हैरिस पहली अश्वेत महिला होने के साथ पहली एशियाई-अमेरिकी और अफ्रीकी अमेरिकी महिला हैं,
जिन्हें अमेरिका की किसी पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल किया है।
कमला हैरिस अभी सीनेट की सदस्य हैं। वे कैलिफोर्निया की अटार्नी जनरल रह चुकी हैं।
अमेरिका के इतिहास में अभी तक सिर्फ तीन बार कोई महिला उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी है।
यह चौथा मौका है जब कोई महिला अमेरिकी उप राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेगी।
हालांकि ब्लैक महिला उम्मीदवार के तौर पर कमला हैरिस पहला नाम होगा।
जो बाइडेन ने कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति का कैंडिडेट घोषित कर भारतीय मूल के साथ-साथ अमेरिका में रह रहे अफ्रीकी मूल के अश्वेत वोटरों को लुभाने की कोशिश की है।
know-who-is-kamala-harris nominated-for-vice-president-candidature-in-america
जो बिडेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ये बताते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि कमला हैरिस को मैंने अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है।
जो बिडेन ने कमला को एक बहादुर योद्धा और अमेरिका के सबसे बेहतरीन नौकरशाहों में से एक बताया।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैं समझता हूं कि कमला हैरिस बेहद निकृष्ट हैं।
उन्होंने प्राइमरी के चुनाव में बहुत खराब प्रदर्शन किया था। वह टैक्स बढ़ाने वाली और सेना के बजट को कम करने वाली हैं।
साथ ही वह जो बाइडेन की इज्जत भी नहीं करती हैं।
know-who-is-kamala-harris nominated-for-vice-president-candidature-in-america
कमला हैरिस की मां श्यामा गोपालन हैरिस का जन्म चेन्नई में हुआ था और वह कैंसर शोधकर्ता थीं।
उनकी मां 1960 के दशक में अमेरिका चली गई थीं। कमला हैरिस के पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका के रहने वाले हैं और प्रख्यात इकोनॉमिस्ट हैं।
उन्होंने काफी समय तक स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाया है। हैरिस ने अपना काफी वक्त अपने नाना पीवी गोपालन के घर में लूसाका, जांबिया में बिताया।
know-who-is-kamala-harris nominated-for-vice-president-candidature-in-america
गोपालन भारत सरकार में सिविल सर्वेंट थे और उन्हें रोडेशिया (अब जिंबाब्वे) के शरणार्थियों की एंट्री मैनेज करने के लिए भेजा गया था।
नाना का कमला पर काफी असर रहा। वह बताती हैं, मेरे नाना दुनिया में मेरे सबसे फेवरिट लोगों में से एक थे।
उन्होंने कहा कि उनका बचपन अपने नाना के साथ मद्रास में बीता, वो उनकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल थे।
2003 से 2011 तक कमला सैन फ्रैंसिस्को की डिस्ट्रिक्ट अटर्नी रहीं।
2016 में उन्होंने रिपब्लिकन सीनेटर लोरेटा सानशेज को हराकर अमेरिकी सीनेट में जूनियर रिप्रजेंटेटिव का पद अपने नाम किया था।
हैरिस दूसरी अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई-अमेरिकी महिला थीं जो अमेरिकी कांग्रेस के अपर चेंबर तक पहुंची थीं।
कमला हैरिस होमलैंड सिक्योरिटी, गवर्मेंट अफेयर कमिटी, इंटेलीजेंस की सिलेक्ट कमिटी,
न्याय के लिए बनी कमिटी और बजट के लिए बनी कमिटी में अपनी सेवा दे चुकी हैं।
अमेरिका के ऑकलैंड में कमला हैरिस पली बढ़ीं और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। इसके अलावा कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी से कानूनी शिक्षा ली।
know-who-is-kamala-harris nominated-for-vice-president-candidature-in-america
कमला हैरिस की मां भारतीय और पिता अफ्रीकन होने के चलते उनकी दोनों कम्युनिटी में अच्छी पकड़ है।
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से अश्वेतों में सरकार के खिलाफ गुस्सा है।
हैरिस ने इस विरोध मार्च की अगुवाई की और कहा कि लिंचिंग को फेडरल क्राइम घोषित किया जाए।
फ्लॉयड परिवार के वकील बेन कैंप ने एक आर्टिकल लिखकर उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है।
ऐसे में डेमोक्रेटिक पार्टी को उम्मीद है कि कमला अश्वेत वोटरों को अपनी ओर खींच सकती हैं।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कमला हैरिस के चुने जाने पर कहा कि यह देश के लिए अच्छा दिन है।
वे पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने अपना पूरा करियर देश के संविधान की रक्षा में बिताया।
प्राइमरी चुनावों के दौरान कमला ने एक आर्टिकल लिखा था, जिसमें उन्होंने खुद के अश्वेत होने पर गर्व जताया था।
इसके साथ ही भारतीय संस्कृति की भी तारीफ की थी। उन्होंने मसाला डोसा बनाते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया था।
know-who-is-kamala-harris nominated-for-vice-president-candidature-in-america