कोरोना सख्ती : इस देश में सिर्फ 1 नया केस आने पर पूरे देश में लॉकडाउन

कोरोना का भय इस देश पर इतना ज्यादा की सिर्फ एक नए केस ने पूरे देश में लॉकडाउन लगवा दिया.

Share

Lockdown across all the country due arrival of only one new case in NewZealand

नई दिल्ली (समयधारा) : कुछ देश कोरोना(COVID 19) को लेकर काफी सख्त है तो कुछ देश काफी ढीले l

जिस देश ने कोरोना को हल्के में लिया उस देश में कोरोना फला-फुलां l भारत अमेरिका देश में कोरोना की पहली लहर से ज्यादा दूसरी लहर ने कहर बरपाया l

वही कुछ देशों ने पहली लहर से सबक लेकर अपने देश में सख्ती बरती नतीजा कोरोना का विस्तार बहुत ही कम हुआ या नहीं के बराबर हुआ l

क्या कोई देश कोरोना के एक नए केस से पूरे देश में लॉकडाउन लगा सकता है l  पर एक देश आज ऐसा है l 

 न्यूजीलैंड ने यह काम किया l  न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने मंगलवार को

सबसे बड़े शहर ऑकलैंड (Auckland) में कोविड-19 का नया केस सामने आने के बाद देशभर में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है।

मंगलवार आधी रात से देश में लॉकडाउन लागू हो जाएगा। ऑकलैंड में सात दिनों तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

अर्डर्न ने वेलिंगटन में एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान इसकी घोषणा की।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पीएम ने कहा कि ऑकलैंड और आसपास के कोरोमंडल क्षेत्र में सात दिनों के लिए लॉकडाउन लागू रहेगा,

जबकि देश भर में तीन दिन तक चलेगा। अर्डर्न ने कहा कि अधिकारी मान रहे थे कि नया मामला डेल्टा वेरिएंट था, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड के मामले और सीमा या आइसोलेशन से इसके संबंध को लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है।

ये व्यक्ति कैसे संक्रमित हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। आखिरी बार न्यूजीलैंड में लोगों के बीच कोरोना का केस फरवरी में सामने आया था।

Lockdown across all the country due arrival of only one new case in NewZealand

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने बड़े पैमाने पर कोरोना पर नियंत्रण किया है।

यही कारण है कि उसकी अर्थव्यवस्था महामारी के दौरान जल्दी ठीक हो गई है।

हालांकि, वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार ने इसे एक और प्रकोप की चपेट में छोड़ दिया है।

Lockdown across all the country due arrival of only one new case in NewZealand

अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट ने अब देश को वापस लॉकडाउन की जद में आने के लिए मजबूर कर दिया है।

लॉकडाउन में सभी स्कूल, सार्वजनिक स्थल और अधिकांश कारोबार बंद रहेंगे। लोगों को घर से काम करने की सलाह दी गई है।

बाहर निकलने की आवश्यकता होने पर फेस मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की गई है।

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।