विश्व

Moscow Concert Terror Attack में अभी तक करीब 140 लोगों के मारे जाने की खबर

जमीर को हिला कर रख देने वाली आतंकी हमले में अब तक करीब 140 लोगों के मारे जाने की वही सेकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है l

Share

Moscow Concert Terror Attack

नयी दिल्ली/ रूस (समयधारा) : जमीर को हिला कर रख देने वाली आतंकी हमले में अब तक करीब 140 लोगों के मारे जाने की वही सेकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है l

इस हमले में आतंकियों ने पहले अंधाधुंध गोलीबारी की उसके बाद पेट्रोल से आग लगा दी l

प्राप्त जानकारी के अनुसार कई लोगों की मौत न आग लगने या गोली लगने से हुई बल्कि उनकी मौत दम घुटने से भी हुई हैl  

Moscow Concert Terror Attack

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार,

इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में कम से कम 60 लोग मारे गए और 145 से अधिक घायल हुए हैं।

क्योंकि कई लोग अपने आप को किसी सुरक्षित जगह पर जाना चाहते थे अफरातफरी में, 

उन्होंने अपने आप को बाथरूम या किसी सेफ रूम में लॉक कर दिया l जिसका नतीजा एक घुटनभरी मौत के रूप में सामने आया l 

(#WATCH मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में हमला: वीडियो मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल के पास से हैं)

वेश बदलकर आए हथियारों से लैस पांच बंदूकधारियों ने एक कॉन्सर्ट में लोगों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की।

इससे पहले, 

रूस(Russia)की राजधानी मॉस्को(Moscow)से शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। मॉस्को के एक बेहद भीड़-भाड़ वाले फेमस कॉन्सर्ट हॉल में बड़ा धमाका हुआ,जिससे आग लग गई और फिर तीन बंदूकधारियों ने आम जनता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की है।

TASS न्यूज एजेंसी ने बताया है कि इस मॉल में हुए धमाके में  100 से ज्यादा लोग घायल हो गए है और बीबीसी के मुताबिक, 40 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई(Moscow-concert-hall-open-fire-by-Gunmen-40-Killed-many-injured)है।

सोशल मीडिया एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल में हुई भयानक गोलीबारी के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है। जिनमें स्पष्ट दिख रहा है कि कुछ बंदूकधारियों ने लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की(Moscow-concert-hall-open-firing)है।

मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में हमला

Terrorist attack in Moscow.

Three armed men wearing camouflage opened fire at people in a very crowded and popular mall in Moscow. More than 100 people trapped inside due to fire. pic.twitter.com/LzksHCtiS8

— The Poll Lady (@ThePollLady) March 22, 2024

रूसी(Russia)समाचार एजेंसियों के अनुसार, शुक्रवार को मॉस्को के पास एक कॉन्सर्ट हॉल में लड़ाकू वर्दी पहने बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

Moscow Concert Terror Attack

समाचार एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, आरआईए नोवोस्ती ने बताया कि रूसी राजधानी के पश्चिमी छोर पर स्थित एक विशाल कॉन्सर्ट हॉल, क्रोकस सिटी हॉल में तीन बंदूकधारियों ने गोलीबारी की।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने TASS समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि कॉन्सर्ट हॉल में विस्फोट और आग लगने की सूचना मिली थी, जहां गोलीबारी हुई(Moscow-concert-hall-open-fire-by-Gunmen-40-Killed-many-injured)थी।

 

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी मैसेजिंग ऐप चैनलों पर वीडियो में इमारत के ऊपर काले धुएं का विशाल गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है।

रूसी समाचार एजेंसियों ने 22 मार्च को मॉस्को के पास एक संगीत कार्यक्रम स्थल पर गोलीबारी की घटना के बाद कई लोगों के हताहत होने की सूचना दी है।

Moscow Concert Terror Attack

मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल धमाके और गोलीबारी के बारे में अभी तक क्या जानकारी मिली है: 

TASS की रिपोर्ट के अनुसार, 22 मार्च की शाम को मॉस्को के पास क्रास्नोगोर्स्क में क्रोकस सिटी हॉल में बैंड ‘पिकनिक’ के एक संगीत कार्यक्रम के दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की।

टीएएसएस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि गोलीबारी में मशीनगनों का इस्तेमाल किया गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने रूसी एजेंसियों को बताया कि कई लोग घायल और मृत थे।

रूसी समाचार एजेंसियों द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में कार्यक्रम स्थल की इमारत से धुएं के बादल और आग की लपटें उठती दिख रही हैं।

टीएएसएस ने बताया कि लोग इमारत के अंदर ही हैं, जो लगभग पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी हुई है।

टीएएसएस ने कहा, रूस के राष्ट्रीय गार्ड की विशेष इकाइयां, साथ ही पुलिस और अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर हैं।

 

 

Moscow Concert Terror Attack

Ravi