breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Highlights SAvsIND 3rd ODI : अफ्रीका ने भारत को 4 रन से हरा सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया

अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में भारत को 4 रन से हराया l 

Highlights SAvsIND 3rd ODI southafrica beat india by 4 runs and clean sweep the series by 3-0

केपटाउन/साउथ अफ्रीका  (समयधारा) : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज पर साउथ अफ्रीका ने 3-0 से कब्जा जमा लिया l 

अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में भारत को 4 रन से हराया l 

भारत को जीत के लिए अंतिम 3 ओवर में मात्र 10 रन चाहिए थे और उसके 3 विकेट भी बाकी थे पर साउथ अफ्रीका ने शानदार गेंदबाजी कर भारत को 4 रनों से मात दे दी l 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर राष्ट्रपति कोविंद,PM मोदी,राहुल गांधी,ममता, अमित शाह सहित कई लोगों ने किया नमन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर राष्ट्रपति कोविंद,PM मोदी,राहुल गांधी,ममता, अमित शाह सहित कई लोगों ने किया नमन

भारत ने टॉस जीत पहले साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया l अफ्रीका की पूरी टीम 287 ही बना सकी l 

जवाब में भारत की पूरी टीम लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गयी और मैच के साथ सीरीज भी 3 शून्य से गवां दी l 

प्लेयर ऑफ़ द मैच Quinton de Kock रहे जिन्होंने शानदार शतक(124) बनाया वही वह प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी रहे l 

Sunday Thoughts-एक मुर्दे ने क्या खूब कहा है,ये जो मेरी मौत पर रो रहे है…  

मैच की शुरुआत में अफ्रीका के 3 विकेट 70 रन पर जल्द ही चलते बने पर दूसरी छोर पर Quinton de Kock जमे रहे और

उन्होंने चौथे विकेट के लिए van der Dussen के साथ शानदार शतकीय साझेदारी की जिसकी बदौलत अफ्रीका ने 287 रनों का score खड़ा कर दिया l

जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके कप्तान के एल राहुल  टीम के 8 रन के स्कोर पर चलते बनेl

Highlights SAvsIND 3rd ODI southafrica beat india by 4 runs and clean sweep the series by 3-0

फिर शिखर धवन और विराट कोहली ने दुसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी के साथ भारत को संभाला l

पर शिखर धवन(61) के आउट होते ही भारत के  विकेटकीपर ऋषभ पंत भी चलते बने l

इसके बाद छोटी-छोटी साझेदारी के साथ भारत लक्ष्य के करीब पहुँच रहा था l बीच में दीपक चाहर ने अर्धशतक लगाया l

ऐसे में भारत की जीत सुनिश्चित लग रही थी पर अंत के तीन ओवर में मैच पलट गया,

और भारत ने 48 ओवर 40 ओवर और 50 ओवर में 3 विकेट खो दिए जो उसकी हार का कारण बना l

अंत के 3 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 10 रन चाहिए थे और भारत के 3 विकेट भी शेष थे पर भारत 10 रन नहीं बना सका और वह मैच 4 रन से हार गया l

WhatsApp यूनिवर्सिटी की झूठी खबरों से बचें, लता मंगेशकर अभी ICU में है…

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button