पाकिस्तान : कल विदेश मंत्री पर स्याही तो आज नवाज शरीफ की हुई जूता फिकाई

Share

लाहौर, 11 मार्च :  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को जूता फेंका गया।

वहीं, इससे ठीक एक दिन पहले ही विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ पर स्याही फेंकी गई थी।

‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब शरीफ मुफ्ती मोहम्मद हुसैन नईमी की पुण्यतिथि को संबोधित करने जामिया नईमिया में आयोजित एक समारोह को संबोधित करने पहुंचे थे। 

घटना की वीडियो फुटेज में शरीफ घटना पर एकदम चकित नजर आ रहे हैं। 

वहीं, घटना के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता शरीफ ने सभा को संबोधित किया और कथित तौर पर अपने भाषण को छोटा करते हुए केवल आयोजकों को धन्यवाद दिया। 

जूता फेंकने वाले शख्स को तुरंत पकड़ लिया गया और हिरासत में ले लिया गया। 

आयोजकों ने कहा कि वह हमलावर की पहचान का पता लगाने और यह जानने की भी कोशिश कर रहे हैं कि वह कार्यक्रम हॉल में कैसे घुसा। 

–आईएएनएस

Priyanka Jain