breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडब्लॉग्समनोरंजनविचारों का झरोखा
Trending

Lata Mangeshkar death Special:प्यार तो हुआ…फिर क्यों नहीं की लता मंगेशकर ने आजीवन शादी?जानें

शादी की उम्र निकल जाने के बाद भी एक वक्त ऐसा भी आया था जब लता मंगेशकर को भी प्यार हुआ था। वह भी अपने हाथों में हल्दी और मेहंदी लगाना चाहती थी लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।

Lata-Mangeshkar-death-special-Lata-Mangeshkar-ne-shadi-kyon-nhi ki

मुंबई:स्वर सम्राज्ञी कोकिला लता मंगेशकर(Lata-Mangeshkar)आज,रविवार,6 फरवरी 2022 को हमें अलविदा कह गई।

पूरा देश और फिल्म इंडस्ट्री स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन(Lata-Mangeshkar-death)से बेहद आहत है। यह अपूर्णीय क्षति है।

lata-mangeshkar-ka-antim-sanskar aaj-sham-6.30-baje 2-din-ka-rashtriya-shok लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार शाम 6:30 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में, PM मोदी सहित कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि

गायिका लता मंगेशकर का निधन(Lata Mangeshkar passes away)रविवार, सुबह तकरीबन 8:12 मिनट पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ। अभी 8 जनवरी को ही लता मंगेशकर कोरोनावायरस(Coronavirus)से संक्रमित हो गई थी।

92 वर्षीय लता मंगेशकर वेंटिलेटर पर थी। अभी कल तक उनकी तबीयत में सुधार की खबरें आ रही थी लेकिन फिर अंतत:भारत रत्न लता मंगेशकर रविवार सुबह देश को अलविदा कहकर परलोक सिधार गई।

लता मंगेशकर के निधन पर सभी फैंस,फिल्म इंडस्ट्री और पीएम मोदी सहित तमाम राजनीतिक हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज शाम 6:30बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा।

भले ही लता मंगेशकर शाश्वत रूप में हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी आवाज सूरज-चांद रहने तक आजीवन शाश्वत रहेगी।

लता मंगेशकर एक ऐसी गायिका है जो अक्सर विवादों से दूर ही रहती थी। एक पूरा युग इंडस्ट्री में बीताने के बाद भी लता मंगेशकर ने ताउम्र शादी नहीं की।

लता मंगेशकर के निधन पर ज्यादातर लोग उनके निजी जीवन के विषय में जानना चाहते है।

खासकर एक सवाल उनके विषय में हमेशा पूछा और खोजा जाता रहा कि आखिरकार इतनी सफल,नम्र व्यक्तित्व की स्वामिनी गायिका लता मंगेशकर ने शादी क्यों नही(Lata-Mangeshkar-death-special-Lata-Mangeshkar-ne-shadi-kyon-nhi ki)की?

Lata Mangeshkar death special:Lata Mangeshkar ne shadi kyon nhi ki- why never get married even after love

वैसे आपको बता दें कि बहुत ही कम लोग इस बात से वाकिफ है कि जिन लता मंगेशकर को पूरी दुनिया प्यार करती है।

उस लता मंगेशकर को भी किसी से प्यार था। कोई था जो उनके लिए पूरी दुनिया था लेकिन फिर भी उससे उनकी शादी नहीं हो(Why-Lata-Mangeshkar-never-get-married-even-after-love)सकी।जबकि लता मंगेशकर भी उनसे शादी करना चाहती थी।

लता मंगेशकर फिर वेंटीलेटर पर, जानियें त़ाजा अपडेट

 

लता मंगेशकर को प्यार हुआ था लेकिन नहीं हो सकी शादी…

Lata-Mangeshkar-death-special-Lata-Mangeshkar-ne-shadi-kyon-nhi ki

Lata Mangeshkar death special-Lata Mangeshkar ne shadi kyon nhi ki why never get married even after love

हालांकि लता मंगेशकर की शादी न करने के पीछे दो बहुत बड़ी वजह है। एक वजह से तो ज्यादातर लोग वाकिफ है लेकिन दूसरी बडी वजह को बहुत कम लोग जानते है।

दरअसल,लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर का निधन तब ही हो गया था जब लता महज 13 साल की थी। घर में बड़ी बहन होने के नाते छोटे भाई-बहनों मीना, आशा, उषा और हृदयनाथ की जिम्मेदारी उनपर आन पड़ी थी। उन्हें पढ़ाना-लिखाना और उनके करियर को सफल बनाने में लता दीदी की जिंदगी का बहुमूल्य वक्त कब निकल गया,उन्हें पता ही नहीं चला।

शादी की उम्र निकल जाने के बाद भी एक वक्त ऐसा भी आया था जब लता मंगेशकर को भी प्यार हुआ था। वह भी अपने हाथों में हल्दी और मेहंदी लगाना चाहती थी लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।

Lata-Mangeshkar-death-special-Lata-Mangeshkar-ne-shadi-kyon-nhi ki

 

WhatsApp यूनिवर्सिटी की झूठी खबरों से बचें, लता मंगेशकर अभी ICU में है…

भारत की बुलबुल लता मंगेशकर के दिल में खिला था प्यार का फूल

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,स्वर्गीय क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष राज सिंह डूंगरपुर, लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर के करीबी दोस्त थे।

राज सिंह राजस्थान के शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे और डूंगरपुर के तत्कालीन राजा स्वर्गीय महारावल लक्ष्मण सिंहजी के सबसे छोटे बेटे थे। दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और लता मंगेशकर को उनसे प्यार हो गया।

 

क्यों नहीं हो पाई लता मंगेशकर की शादी?

Lata-Mangeshkar-death-special-Lata-Mangeshkar-ne-shadi-kyon-nhi ki

कहा जाता है कि लता मंगेशकर राज सिंह को प्यार से मिट्ठू कहकर बुलाती थी। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ रहा था और दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन राज सिंह के पिता महारावल लक्ष्मण सिंहजी ने शादी करवाने से मना कर दिया।

इसके पीछे वजह यह थी कि लता मंगेशकर एक शाही परिवार से नहीं थी और महारावल लक्ष्मण अपने बेटे राज सिंह की शादी एक आम लड़की से नहीं करना चाहते थे। इसके बाद लता मंगेशकर आजीवन कुंवारी रहीं।

 

समयधारा की ओर से स्वर सम्राज्ञी कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर श्रद्धांजलि!

 

एक्ट्रेस सायरा बानो की हालत बिगड़ी, हिंदुजा अस्पताल के ICU में भर्ती

 

 

 

 

Lata-Mangeshkar-death-special-Lata-Mangeshkar-ne-shadi-kyon-nhi ki

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button