मुझे गिरफ्तार करें, में शुक्रवार का पेश नहीं होने जा रहा : ट्रंप के पूर्व सहयोगी

Share

वाशिंगटन, 6 मार्च : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार टीम के पूर्व सहयोगी सैम ननबर्ग ने सोमवार को कहा कि वह 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच के संबंध में विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुलर द्वारा जारी समन का पालन नहीं करेंगे। ननबर्ग ने एमएसएनबीसी को दिए साक्षात्कार में कहा, “जब मुझे समन मिला तो यह मेरे लिए हास्यास्पद था। मैं नवंबर 2015 से स्टीव बैनन और रोजर स्टोन के साथ अपने सारे ईमेल उन्हें क्यों थमाऊं।”

उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि अगर वे मुझे गिरफ्तार करते हैं तो यह काफी मजेदार होगा क्योंकि मैं स्टीव बैनन और रोजर स्टोन के साथ ईमेल को लेकर 80 घंटे खर्च नहीं करना चाहता।”

उन्होंने इससे पहले वाशिंगटन पोस्ट को बताया था कि ननबर्ग को शुक्रवार को ग्रैंड ज्यूरी के समक्ष तलब किया गया था।

ननबर्ग ने पोस्ट को बताया, “उन्हें मुझे गिरफ्तार करने दीजिए। म्यूलन को समझने दीजिए कि मैं शुक्रवार को पेश नहीं होने जा रहा।”

–आईएएनएस

Priyanka Jain