विश्व

श्रीलंका संकट-प्रधानमंत्री राजपक्षे को छोड़ सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

एमरजेंसी के बाद श्रीलंका के हालात और भी ख़राब, प्रधानमंत्री को छोड़ सभी मंत्रियों ने सरकार का साथ छोड़ा, सभी 26 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया

Share

Sri Lanka crisis – all ministers resign except Prime Minister Rajapaksa

नयी दिल्ली (समयधारा) : श्रीलंका में हालात बेहद ही ख़राब चल रहे है l भारत के दो मजबूत पडोसी देश में राजनीतिक अस्थिरता जारी है l 

एक और जहाँ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद भंग कर चुनाव का एलान कर दिया है तो,

वही दूसरी और श्रीलंका में प्रधानमंत्री राजपक्षे को छोड़ सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है l 

 एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में श्रीलंका के महिंदा राजपक्षे सरकार की पूरी कैबिनेट ने रविवार देर रात एकसाथ इस्तीफा दे दिया।

Pakistan के पीएम नहीं रहे इमरान खान,कुर्सी गई,अब इनके हाथ में आई कमान

प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को छोड़कर कैबिनेट के तमाम मंत्रियों ने अपना पद त्याग कर दिया।

हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपना पद नहीं छोड़ा है।

श्रीलंका के शिक्षा मंत्री दिनेश गुनावरदेना ने पत्रकारों को बताया कि पीएम को छोड़कर सभी मंत्रियों ने एकसाथ इस्तीफा दे दिया है।

Sri Lanka crisis – all ministers resign except Prime Minister Rajapaksa

गुनावरदेना ने बताया कि प्रेसिडेंट गोटाबाया राजपक्षे और उनके बड़े भाई पीएम महिंदा राजपक्षे को छोड़कर कैबिनेट के सभी 26 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है।

Sri Lanka economic crisis:श्रीलंका कंगाली की कगार पर इमरजेंसी लागू,भारत ने 40,000 टन डीजल दिया

इससे पहले रविवार सुबह यह खबर आई थी कि महिंदा राजपक्षे पीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि बाद में श्रीलंका के पीएम ऑफिस ने इस खबर का खंडन कर दिया।

रविवार को कैबिनेट के सभी मंत्रियों का इस्तीफा देने से दो दिन पहले प्रेसिडेंट गोटाबाया राजपक्षे ने देश में इमरजेंसी लगा दी थी।

श्रीलंका जबरदस्त आर्थिक संकट से जूझ रहा है। वहां महंगाई बेतरह बढ़ रही है। खाने पीने की चीजों की कमी के साथ कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है।

Sri Lanka crisis – all ministers resign except Prime Minister Rajapaksa

शनिवार को देशभर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ जिसके बाद वहां की सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया।

यह कर्फ्यू सोमवार सुबह तक जारी रहेगा। श्रीलंका के स्पोर्ट्स मिनिस्टर ने ट्विटर पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया।

बिना खर्चे एक पैसा..!! बड़े से बड़ा चश्मे का नंबर आंखों से हटायें बस चंद दिनों में

Radha Kashyap