ट्रेड वॉर : EU,कनाडा और मेक्सिको पर स्टील,एल्युमीनियम शुल्क लगाने में ट्रंप ने 30 दिनों की देरी की बात कही

वाशिंगटन, 1 मई :  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यूरोपीय संघ (ईयू), कनाडा और मेक्सिको पर इस्पात और एल्यूमिनियम शुल्क लगाए जाने के फैसले में और 30 दिनों की देरी होगी।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इन देशों पर इस्पात पर 25 फीसदी और एल्यूमिनियम पर 10 फीसदी शुल्क मंगलवार से प्रभावी होना था।

ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को कहा कि अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया और ब्राजील के साथ शुरुआती समझौते पर सहमति बनी है, जिससे इन देशों पर शुल्क नहीं लगाया जाएगा।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इन समझौतों की जानकारियों को अगले 30 दिनों में अंतिम रूप दिया जाएगा।
गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन के शुल्क बढ़ाए जाने के मार्च के फैसले से ईयू, कनाडा और मेक्सिको को अस्थायी छूट दी गई थी।

सीएनएन ने बयान के हवाले से बताया, “इन सभी चर्चाओं में प्रशासन का ध्यान कोटा पर है, जिससे आयात पर लगाम लगेगी और राष्ट्रीय सुरक्षा संरक्षित होगी।”

व्हाइट हाउस ने कहा कि इस्पात आयात को लेकर दक्षिण कोरिया के साथ भी अंतिम समझौता हुआ है, जो अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर पुनर्विचार का हिस्सा था।

–आईएएनएस

Priyanka Jain: