breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

Corona Virus से मरने वालों का आंकड़ा 4000 के पार, भारत में मरीजों की संख्या 62, ट्रेन-फ्लाइट टिकेट कैंसिल

केरल-जम्मू कश्मीर में सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, केरल, राजस्थान में कई नए मामले आये सामने.

coronavirus-death-toll-crosses-4000-number-of-patients-in-india-62-train-flight-ticket-canceled
नई दिल्ली, (समयधारा) : दुनियाभर में Corona Virus से मरने वालों का आंकड़ा 4000 के पार पहुँच गया हैl 
भारत में मरीजों की संख्या 59 को छू गयी है l  पिछले कई दिनों से ट्रेन-फ्लाइट टिकेट कैंसिल हो रहे है l 
जम्मू कश्मीर में कोरोना का डर। 5 जिलों में सभी प्राइमरी स्कूल, सिनेमा हॉल, आंगनवाड़ी 31 मार्च तक बंद।
इन जिलों में जम्मू, सांभा, कठुआ, रियासी और उधमपुर शामिल हैं।
वही महाराष्ट्र में कोरोना के 5 पॉजेटिव मामले आए हैं। महाराष्ट्र में आईपीएल के मैच होने हैं l
आज महाराष्ट्र कैबिनेट की मीटिंग होगी। फैसला किया जाएगा कि क्या राज्य में होनेवाले मैचों को रद्द किया जाए।
केरल में एक 89 साल की महिला भी कोरोना पॉजेटिव है। उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
CoronaVirus Side Effect : होली में हो सकती है चीनी रंगों की कमी,इलेक्ट्रोनिक सामानों की हो सकती है शॉर्टेज 
coronavirus-death-toll-crosses-4000-number-of-patients-in-india-62-train-flight-ticket-canceled
महिला एक अन्य मरीज की मां हैं जो हाल में इटली से लौटी। राजस्थान में मिला कोरोना पॉजेटिव केस।
राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट के रोहित सिंह ने बताया कि शख्स दुबई से आया था। मिला कोरोना पॉजेटिव।

वही दूसरी तरफ  कोरोना वायरस से चीन में 22 और मौत हो गयी है ।

CoronaVirus : जरुरी दवाओं के एक्सपोर्ट पर रोक..! सरकार Alert..!

पिछले तीन महीनों में बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,158 है। इसके 16,145 लोग इलाज करा रहे।

सुधार के बाद 61,475 लोग अस्पताल से छोड़े गए। FPP आंकड़े के अनुसार चीन में इस वायरस से 17 और लोगों की मौत हो गई।

सौ से अधिक देशों में फैले इस वायरस से मृतकों की संख्या 4,011 पहुंच गई है जबकि इससे 110,000 से अधिक लोग प्रभावित हैं।

WHO ने कोरोनावायरस को घोषित किया ग्लोबल इमरजेंसी,जानें क्या है Coronavirus,लक्षण,बचाव के उपाय

गौरतलब है कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग कोरोना वायरस का प्रकोप सामने आने के बाद मंगलवार को अपनी पहली यात्रा पर वायरस प्रभावित वुहान शहर पहुंचे थे।

coronavirus-death-toll-crosses-4000-number-of-patients-in-india-62-train-flight-ticket-canceled
चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 17 और लोगों की मौत हो गई जिससे इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,136 हो गई है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के महासचिव चिनफिंग इस महामारी की रोकथाम के उपायों का निरीक्षण करने के लिए वुहान पहुंचे।
शिन्हुआ की खबर के अनुसार अपनी यात्रा के दौरान वह चिकित्सा कर्मचारियों, सैन्य अधिकारियों एवं सैनिकों, पुलिस अधिकारियों, अधिकारियों और स्वयंसेवियों का आभार व्यक्त करेंगे जो इस महामारी से निपटने के काम में लगे हुए हैं।
इस बीच चीनी अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के 19 नये मामलों की पुष्टि हुई है और सोमवार को इससे 17 और लोगों की मौत हो गई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में इन 17 लोगों की मौत हुई है।
coronavirus-death-toll-crosses-4000-number-of-patients-in-india-62-train-flight-ticket-canceled
(इनपुट एजेंसी से भी )
https://www.youtube.com/watch?v=c-Zcax80gEM&t=20s

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button