तुर्की-तख्तापलट : 29 प्रांतों में तलाशी के दौरान 121 संदिग्धों में से 33 संदिग्ध हिरासत में

अंकारा, 9 मार्च : तुर्की ने 2016 में तख्तापलट की साजिश में शामिल प्रतिबंधित संगठन से जुड़े 121 संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया कि ये तलाशी अभियान 29 प्रांतों में शुरू की गई और अब तक 33 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है।

जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनमें गुलेन नेटवर्क के नेता फेतुल्लाह गुलेन की भतीजी फतमनूर गुलेन भी है। इसके साथ ही इस तख्तापलट की कोशिश का कथित मास्टरमाइंड आदिल ओकसूज की रिश्तेदार बिल्किस नूर तेतिक है।

तुर्की ने 2016 के सैन्य तख्तापलट के असफल प्रयास के लिए गुलेन नेटवर्क को जिम्मेदार ठहराया था। इस दौरान 250 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 2,200 घायल हो गए थे।

–आईएएनएस

Priyanka Jain: