तुर्की में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 9,000 के पार, आंकडा 20,000 तक जाने की आशंका

तुर्की-सीरिया में आये प्रलयकारी भूकंप में अभी भी कई लोग लापता है, वही कई लोग करिश्माई रूप से बच गए l

तुर्की में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 9,000 के पार...

Turkey-Syria Earthquake news updates in hindi death toll cross 9000-plus 

तुर्की/नयी दिल्ली (समयधारा) : तुर्की में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 7,000 के पार, आंकडा 20,000 तक जाने की आशंका हैl

तुर्की-सीरिया में आये प्रलयकारी भूकंप में अभी भी कई लोग लापता है, वही कई लोग करिश्माई रूप से बच भी गए है l

Turkey Earthquake:तुर्की भूंकप के 41 झटकों से महज 12 घंटों में हुआ बर्बाद,जानें बार-बार भूकंप का कारण

दूसरी तरफ सर्दी भी इन दोनों देशों के लोगों पर सितम ढा रही हैl

भूकंप के झटकों से बेघर हो चुके इन दोनों देशों के लोग ठंड से बचने के लिए सड़कों पर आग जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैंl 

एक नवजात बच्चा जिंदा निकाला गयाl वह अपनी मां के गर्भनाल से बंधा हुआ थाl मां की सोमवार के भूकंप में मृत्यु हो गई थी, मगर फिर भी वह जिंदा थाl

नवजात के एक रिश्तेदार खलील अल-सुवादी ने एएफपी को बताया, “जब हम खुदाई कर रहे थे तो हमें एक आवाज सुनाई दीl

हमने धूल साफ की और बच्चे को गर्भनाल के साथ पायाl हमने गर्भनाल काट दिया और मेरे चचेरे भाई उसे अस्पताल ले गएl

शिशु अपने परिवार का एकमात्र जीवीत सदस्य हैl बाकी सदस्य जिंदायरिस के विद्रोही-कब्जे वाले शहर में मारे गए थेl

तुर्की के गाज़ियांटेप और कहरामनमारस शहरों के बीच सोमवार को 7l8 तीव्रता का भूकंप आया थाl

इसके चलते तबाही का मंजर हैl विनाश के कारण तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने मंगलवार को 10 दक्षिणपूर्वी प्रांतों में तीन महीने के आपातकाल की घोषणा की हैl

तुर्की में 5,894 लोग मारे गए और सीरिया में कम से कम 2,470 लोग मारे गए, कुल मिलाकर अब तक 8,364 मौतें हुईं हैंl

ऐसी आशंका हैं कि मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि होगीl WHO के अधिकारियों का अनुमान है कि 20,000 तक की मृत्यु हो सकती हैl

Turkey-Syria Earthquake news updates in hindi death toll cross 9000-plus 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि बड़े पैमाने पर भूकंप से 23 मिलियन लोग प्रभावित हो सकते हैं और देशों से आपदा क्षेत्र में मदद करने के लिए आग्रह कियाl

सीरियन रेड क्रीसेंट ने पश्चिमी देशों से प्रतिबंधों को हटाने और सहायता प्रदान करने की अपील की

क्योंकि राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार पश्चिम में एक अछूत बनी हुई है, जो अंतरराष्ट्रीय राहत प्रयासों को जटिल बना रही हैl

अली बट्टल ने कहा, “मेरा पूरा परिवार वहां हैl मेरे बेटे, मेरी बेटी, मेरा दामाद lll उन्हें बाहर निकालने वाला कोई और नहीं हैl”

उसका चेहरा खून से लथपथ था और सिर ऊनी शॉल में लिपटा हुआ थाl उसने कहा, “मैं उनकी आवाज सुनता हूंl

मुझे पता है कि वे जीवित हैं, लेकिन उन्हें बचाने वाला कोई नहीं हैl”

सीरियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलेप्पो, लताकिया, हमा और टार्टस के प्रांतों में क्षति की सूचना दी हैl  

त्रासदी से पहले भी, अलेप्पो में इमारतें जीर्ण-शीर्ण बुनियादी ढांचे के कारण अक्सर ढह जाती थींl

भूकंप के बाद, कैदियों ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया के एक जेल में बलवा कर दिया और करीब 20 भाग गएl

इसमें इस्लामिक स्टेट समूह के ज्यादातर सदस्य थेl

तुर्की दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंप क्षेत्रों में से एक हैl देश का आखिरी 7.8-तीव्रता का झटका 1939 में आया था, जब पूर्वी एर्जिंकन प्रांत में 33,000 लोग मारे गए थेl

1999 में डुज़ के तुर्की क्षेत्र में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 17,000 से अधिक लोग मारे गए थेl

विशेषज्ञों ने लंबे समय से चेतावनी दी है कि एक बड़ा भूकंप इस्तांबुल को तबाह कर सकता है, जो 16 मिलियन लोगों के मेगालोपोलिस में जर्जर घरों से भरा हुआ हैl

इससे पहले, 

भूकंप के निरंतर झटकों से तुर्की(TurkeyEarthquake)अब तक दहल रहा है। आलम यह है कि महज 12 घंटों में कुल 41 भूकंप के झटकों से तुर्की बर्बाद हो(Turkey-ruined-by-frequent-powerful-earthquakes)गया।

सोमवार तड़के तुर्की(Turkey)में विशालकाय भूकंप आया,जिसकी तीव्रता 7l8 की मापी(#TurkeyEarthquake)गई। इसमें अभी तक 5,000 से ज्यादा लोगों के मरने की जानकारी मिली है।

तुर्की में बार-बार भूंकप का कारण

तुर्की भूकंप के इस झटके से संभला भी नहीं था कि फिर से दूसरा भूकंप तुर्की और सीरिया(#syriaearthquake)में कंपन पैदा करने लगा,जोकि 7l5तीव्रता वाला था।

Turkey-Syria Earthquake news updates in hindi death toll cross 9000-plus 

तुर्की में आया पहला और दूसरा भूकंप सदी का इतना जोरदार झटका था कि उससे जमीन देर तक कंपन करती रही और बड़ी-बड़ी इमारते भरभराकर सेकेंड्स में जमींदोज हो(TurkeyEarthquake-Turkey-ruined-by-frequent-powerful-earthquakes-know-the-reason)गई।

इससे भारी जान-माल का नुकसान हुआ।तुर्की में आएं जोरदार भूकंप ने तबाही का इतना दर्दनाक मंजर बिखेरा जिसकी गूंज सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज के रूप में अब तक दिख रही है।

भूकंप ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया। महंगाई के कारण जीडीपी पहले ही गिर रही थी और अब भूकंप के कारण तुर्की की करेंसी का मूल्य भी घट गया है।

Turkey-Syria Earthquake news updates in hindi death toll cross 9000-plus 

तुर्की में भूकंप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा और आशंका जताई जा रही है कि फिर से भूकंप(Earthquake)के झटकों से तुर्की दहल सकता है।

दुनिया भर के देशों ने बचाव प्रयासों में सहायता के लिए दलों को भेजा हैl तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि आपात सेवाओं के 24,400 से अधिक कर्मचारी राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैंl

अधिकारियों को आशंका है कि सोमवार भोर से पहले आए भूकंप और बाद के झटकों से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचावकर्मी मंगलवार को भी मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे रहेl

इतना ही नहीं, यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की वेबसाइट के मुताबिक तुर्की में 12 घंटे में 4 से अधिक तीव्रता के कम से कम 41 भूकंप के झटके महसूस किए(TurkeyEarthquake-Turkey-ruined-by-frequent-powerful-earthquakes-know-the-reason)गए।

Turkey-Syria Earthquake news updates in hindi death toll cross 9000-plus 

सीरिया की सीमा से सटे दक्षिण-पूर्वी तुर्की पहले मजबूत झटके के बाद दूसरा मजबूत झटका स्थानीय समयानुसार दोपहर में 7l5 तीव्रता का दर्ज किया गयाl

इस भूकंप से तुर्की और सीरिया दोनों बुरी तरह प्रभावित हुए हैंl बीते कुछ घंटों में आए भूकंप के झटकों ने तुर्की और सीरिया में तबाही मचा दी हैl

उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों तक भारी झटकों के बाद भी भूकंप का सिलसिला जारी रहने वाला हैl

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर तुर्की में लगातार इतने भूकंप क्यों आ रहे है। आखिर एक ही जगह पर बार-बार भूकंप आने के पीछे क्या वैज्ञानिक कारण है?चलिए बताते (TurkeyEarthquake-Turkey-ruined-by-frequent-powerful-earthquakes-know-the-reason)है।

Turkey-Syria Earthquake news updates in hindi death toll cross 9000-plus 

तुर्की में आए भूकंप के पीछे का वैज्ञानिक

ताबड़तोड़ एक के बाद तुर्की में दूसरा भूकंप,

तुर्की और सीरिया में अफ्रीकन, यूरेशियन और अरबियन सिज्मिक प्लेटों के टकराने की वजह से भूकंप के झटके आए हैंl

अरबियन प्लेट उत्तर की ओर गति करने और अनतोलियन प्लेट (Anatolian plate) के पश्चिम की ओर गति करने से झटके महसूस किए गए और इन्हीं झटकों से तुर्की और सीरिया सीमाई इलाका भूकंप की चपेट में आया।

USGS ने बताया कि सोमवार को सीरिया बार्डर के नजदीक इस्टर्न अनटोलियन ब्लॉक (eastern Anatolian block) पर वर्टिकल फॉल्ट लाइन के पास भूकंप के झटके महसूस किए गएl

USGS ने मौजूदा घटना के बारे में बताया कि भूकंप का मैकेनिज्म और लोकेशन पूर्वी अनातोलिया फॉल्ट ज़ोन या डेड सी ट्रांसफ़ॉर्म फ़ॉल्ट ज़ोन (East Anatolia fault zone or the Dead Sea transform fault zone) पर आए भूकंप के अनुरूप हैl

ईस्ट एनाटोलिया फॉल्ट एजियन सागर (Aegean Sea) में तुर्की के पश्चिम की ओर बहिर्वाह (westward extrusion) को समायोजित करता है, जबकि डेड सी ट्रांसफॉर्म उत्तर की ओर गति को समायोजित करता हैl ऐसे में अफ्रीका और यूरेशिया प्लेटों के सापेक्ष अरब प्रायद्वीप (Arabian peninsula) में गति देखने को मिलता हैl

भूकंप से प्रभावित हुए ये इलाके

सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 4l17 बजे दक्षिणी तुर्की के गजियांटेप प्रांत में नूरदगी भूकंप का केंद्र रहाl इस इलाके में 7l8 तीव्रता के झटके आए और इलाके में तबाही मचा दी।

उसी दिन भारतीय समयानुसार करीब शाम 4 बजे और स्थानीय समयानुसार दोपहर में गाजियांटेप से 80 किलोमीटर दूर कहरामनमारस प्रांत (Kahramanmaras province) के एकिनोजु (Ekinozu) में दूसरा 7l5 तीव्रता का झटका आया।

इस बीच 12 घंटो में 40 भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Turkey-Syria Earthquake news updates in hindi death toll cross 9000-plus 

तुर्की क्यों बना भूकंप का केंद्र

पूर्वी भूमध्य क्षेत्र में तुर्की, सीरिया और जॉर्डन शामिल हैंl अफ्रीकन, अरबियन और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों (tectonic plates) और एनाटोलियन टेक्टोनिक ब्लॉक (Anatolian tectonic block) के बीच टकराव के कारण तुर्की भूकंप का केंद्र बना।

 

पहले भी इन हिस्सो में आ चुके हैं अधिक तीव्रता वाले भूकंप

भूकंप के लिहाज से तुर्की और सीरिया में एक्टिव जोन में आते हैं। तुर्की और सीरिया के जिन इलाको में भूकंप के मजबूत झटके आए हैं दरअसल वह इलाके एनाटोलिया टेक्टोनिक ब्लॉक (Anatolia tectonic block) नामक एक सिस्मिक फॉल्ट लाइन के दायरे में स्थित है, जो उत्तरी, मध्य और पूर्वी तुर्की से होकर गुजरती हैl तुर्की और सीरिया के भूकंप प्रभावित क्षेत्र सिज्मिकली एक्विव जोन ( seismically active zone) में है।

हालांकि हिमालयन रीजन (Himalayan region) की तुलना में तुर्की और सीरिया के इलाके भूकंप के लिहाज से कम खतरनाक हैl हाल के सालों में 5 या उससे अधिक तीव्रता वाले कम ही भूकंप इन इलाके में आए हैं।

USGS के मुताबिक 1970 के बाद से अब तक तुर्की और सीरिया में 6 या उससे अधिक तीव्रता के केवल तीन ही भूकंप अब तक आए हैंl 2023 पहले इन क्षेत्रों में आखिरी बड़ा भूकंप जनवरी 2020 में आया था।

साइंटिस्ट का कहना है कि हिमालयन रीजन में सतह के नीचे इतना अधिक तनाव जमा हो गया है कि इसके परिणामस्वरूप 7 या 8 तीव्रता के कई भूकंप आ सकते हैं।

लेकिन कब क्या हो जाए इसकी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती हैl हर साल औसतन 8 या उससे अधिक तीवता के एक से तीन भूकंप दर्ज किए जाते हैं, वहीं 7 और 8 तीव्रता के 10-15 भूकंप आते हैं।

Turkey-Syria Earthquake news updates in hindi death toll cross 9000-plus 

इससे पहले, 

तुर्की में आये पहले भूकंप से अभी तुर्की संभला ही नहीं था की वहां पर दूसरें भूकंप ने दस्तक दे दी l

इस बार आये भूकंप की तीव्रता 7l5 है l  आज सुबह तुर्की-सीरिया में आए शक्तिशाली भूकंप ने 1300 से ज्यादा लोगों की जानें ले ली। 3000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

इस भूकंप की तीव्रता 7l8 थी। आमतौर पर 6 से ज्यादा तीव्रता का जलजला तबाही लाता है।

बड़े झटके के बाद रिक्टर स्केल पर 6 के आसपास की तीव्रता के कम से कम 50 झटके महसूस किए गए हैं।

दक्षिणी और मध्‍य तुर्की में भूकंप के बाद झटके आने का सिलसिला थम नहीं रहा है।

11 मिनट बाद यहां पर एक और भूकंप आया जिसकी तीव्रता 6l7 बताई जा रही है।

इस भूकंप का केंद्र 20 किलोमीटर दूर उत्‍तर पश्चिम में था। 19 मिनट बाद एक और झटका आया जिसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 5l6 बताई जा रही है।

जर्नलिस्‍ट अयाद कुर्दी ने सीएनएन को बताया है कि कम से कम आठ बेहद तगड़े झटके एक मिनट के अंदर महसूस किए गए हैं।

Second major earthquake in Turkey 1300 people killed so far

इसकी वजह से उनके घर का सारा सामान जमीन पर गिर गया और कई पड़ोसी अपने घरों को छोड़कर चले गए।ऐसे में वहां के मंजर का अंदाजा लगाया जा सकता है।

तुर्की और सीरिया से खौफनाक तस्वीरें आ रही हैं। ऊंची इमारतें जमींदोज हो गई हैं। हर तरफ मलबा बिखरा पड़ा है।

चीखते लोग, बच्चों के शवों को उठाए बदहवास लोग भागते देखे जा रहे हैं। मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग्स के मलबे में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है।

तुर्की में सोमवार को 7l8 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद जो तस्‍वीरें आ रही हैं, वो काफी डराने वाली हैं।

तुर्की और सीरिया (Turkey and Syria) की सीमा पर आए इस भूकंप ने दोनों देशों में जमकर तबाही मचाई है। अब तक करीब 1300 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की तरफ से बताया गया है कि भूकंप का केंद्र नूरदागी था।

भूकंप की वजह से तुर्की और सीरिया में 641 लोगों की मौत हो गई है।

Turkey-Syria Earthquake news updates in hindi death toll cross 9000-plus 

राहत और बचाव कार्य जारी है लेकिन मलबा इतना है कि बचे हुए लोगों को तलाशने में राहतकर्मियों के पसीने छूट रहे हैं।

यह भूकंप इतना जोरदार था कि इस झटके साइप्रस, मिस्र, लेबनान, इजरायल, फिलीस्‍तीन और इराक तक में महसूस किए गए थे।

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं।

आंशिक रूप से ढह गई इमारतों के अंदर फंसे लोग व सड़कों पर मौजूद लोग मदद की गुहार लगाते नजर आए।

भूकंप के झटके काहिरा तक महसूस किए गए। इसका केंद्र सीरियाई सीमा से करीब 90 किलोमीटर दूर गजियांतेप शहर के उत्तर में था।

अतमेह कस्बे के चिकित्सक मुहीब कदौर ने कहा, ‘ हमें सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है।

हम बेहद दबाव में हैं।’ भूकंप के बाद करीब 20 झटके महसूस किए गए, जिनमें से सबसे शक्तिशाली झटका 6l6 की तीव्रता का था।

तुर्की की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने पहले बताया था कि सात प्रांतों में कम से कम 76 लोग की मौत हुई है,

जबकि 440 लोग घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए सीरियाई सरकारी मीडिया ने बताया कि सोमवार को आए भूकंप से सीरिया सरकार नियंत्रण वाले इलाकों में 237 लोगों की मौत हुई है,

जबकि करीब 630 लोग घायल हुए हैं। विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में कम से कम 47 लोगों के मारे जाने की खबर है।

Turkey-Syria Earthquake news updates in hindi death toll cross 9000-plus 

उत्तर पश्चिम सीरिया में विपक्ष के सीरियन सिविल डिफेंस ने विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थिति को ‘विनाशकारी’ बताते हुए कहा कि इमारतें ढहने से कई लोग मलबे में दब गए हैं।

सीरियन सिविल डिफेंस ने लोगों से इमारतों से बाहर खुले स्थान पर रहने को कहा है।

सीरिया में भूकंप उत्‍तर-पश्चिमी सीमा से करीब 50 किलोमीटर दूर आया। यहां पर 1l7 मिलियन अविस्‍थापित सीरियाई नागरिक कई कैंप्‍स में रह रहे हैं।

ये कैंप्‍स ऐसे इलाकों में हैं जहां राष्‍ट्रपति बशर अल-असद की सरकार और विद्रोहियों के बीच संघर्ष जारी है।

घायलों का आंकड़ा बाब अल-हवा अस्‍पताल में चल रहा है। यह अस्पताल सीरिया के इदलिब प्रांत में है जिसका बॉर्डर तुर्की से सटा है।

तुर्की और सीरिया के बॉर्डर पर आए इस भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए।

गाजियाटेंप के मेयर दावत गुल ने टि्वटर पर लिखा, ‘भूकंप हमारे शहर में काफी जोरदार था।

साथ ही जनता को सलाह दी कि वो घरों के बाहर इंतजार करें और परेशान न हों। भूकंप के बाद एक गैस पाइपलाइन में जोरदार ब्‍लास्‍ट हुआ है।

दावत ने जनता से अपील की है कि वो डरे नहीं। कारों का प्रयोग न करें और सड़कों पर भीड़ न लगाएं।

साथ फोन को भी बिजी न रखें। तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने भूकंप से प्रभावित लोगों की बेहतरी की कामना की है।

उन्‍होंन ट्विटर पर ‘बेस्‍ट विशेज’ लिखकर सबके सुरक्षित होने की कामना की।

एर्दोगान ने कहा कि भूकंप कई शहरों में महसूस किया गया है। Second major earthquake in Turkey 1300 people killed so far

साथ ही देश की डिजास्‍टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (AFAD) को पीड़‍ितों की मदद के लिए अलर्ट पर रख दिया गया है।

तुर्की में आया भूकंप इतना जोरदार था कि लेबनान, सीरिया, फिलीस्‍तीन, इजरायल और इराक तक में इसका असर देखा गया।

जो वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं, उनमें साफ नजर आ रहा है कि बिल्डिंग्‍स बिल्‍कुल खिलौने की तरह गिर रही हैं और डरे हुए नागरिक जान बचाने के लिए भाग रहे हैं।

राहतकर्मियों की तरफ से मलबे के नीचे दबे हुए लोगों को तलाशा जा रहा है।

जब से तुर्की में जलजले की खबर आई है, भारत में भी ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग टेंशन में हैं।

कहीं इतना जोरदार भूकंप यहां आ गया तो क्या होगा? क्या हम जिन 30-40 मंजिला फ्लैटों में रहते हैं, वे जोरदार झटके झेल सकते हैं? 

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

Radha Kashyap: