कोरोना : अमेरिका ने खोला खजाना, हर अमेरिकी को मिलेगा 90 हजार, बच्चों को 37.5 हजार रुपये

World Corona Virus Updates: ट्रंप ने दिया $2 लाख करोड़ का कोरोना राहर पैकेज, हर अमेरिकी को मिलेगा $1200

Share

us-corona-relief-package every-american-will-get-dollar-1200 children-dollar-500

नई दिल्ली,(समयधारा) : विश्वभर में कोरोना ने अपना आतंक मचा रखा है l अच्छे-अच्छे देश की हालात ख़राब हो चूके है l 

चीन के बाद पूरा यूरोप इस महामारी से दो-दो हाथ कर रहा है l इसी दौरान अमेरिका भी इस महामारी से अछूता नही रहा है l

इसी बीच अमेरिका ने कोरोना से निपटने के लिए अपना खजाना खोल दिया है l

अमेरिका ने अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़े आर्थिक पैकेज जारी कर दिया l 

अमेरिकी व्हाइट हाउस और डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने 25 मार्च को अभूतपूर्व आपातकालीन कानून (unprecedented emergency legislation) पर सहमति जता दी है।

इसका मकसद कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच बिजनेस, वर्कर्स और हेल्थ केयर सिस्टम को सपोर्ट देना है।

कोरोनावायरस महामारी का दायरा इतना बड़ा है कि अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया है।

us-corona-relief-package every-american-will-get-dollar-1200 children-dollar-500

व्हाइट हाउस के सहयोगी एरिक उलैंड (Eric Ueland) ने एग्रीमेंट का ऐलान किया।

उन्होंने कहा, “लेडीज एंड जेंटलमैन हमने कर लिया है। अब हमारे पास एक डील है।”

इस राहत पैकेज में ज्यादातर अमेरिकी नागरिकों को डायरेक्ट पेमेंट किया जाएगा।

इसके साथ ही स्मॉल बिजनेस के लिए 367 अरब डॉलर मुहैया कराए जाएंगे

ताकि उनके जिन कर्मचारियों को मजबूरी में घर रहना पड़ रहा है उनको सैलरी मिल सके।

बड़ी इंडस्ट्रीज सस्ते लोन दिए जाएंगे ताकि मुश्किल वक्त में वो अपना कारोबार कर सकें।

इसका फायदा एविएशन इंडस्ट्री जैसे सेक्टर को मिलेगा। अस्पतालों को भी जरूरी सपोर्ट देने का वादा किया गया है।

ट्रंप सरकार ने 2 लाख करोड़ करोड़ के ऐतिहासिक पैकेज का ऐलान किया है।

इसमें अमेरिका के हर एडल्ट को वन टाइम 1200 डॉलर और बच्चों को 500 डॉलर दिया जाएगा।

us-corona-relief-package every-american-will-get-dollar-1200 children-dollar-500

ये रकम आने वाले दिनों में सीधे उनके खातों में जाएगी। यह पैकेज ऐसे समय में आया है,

जब प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप ने ऐलान किया था कि ईस्टर तक वह अमेरिकी नागरिकों तक मदद पहुंचा देंगे। ईस्टर 12 अप्रैल को है।

तो कुल मिलाकर अमेरिकी नागरिकों के लिए अब तक की सबसे बड़ी राहत अमेरिकी सरकार ने ट्रंप ने उन्हें दी है l 

कोरोना से पीड़ित अमेरिकी नागरिकों के लिए यह किस संजीवनी से कम नहीं है l 

Priyanka Jain