अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2020 : मशहूर हिप-हॉप रैपर कान्ये वेस्ट प्रेसिडेंट चुनाव लड़ेंगे

US Presidential Election 2020 : डॉनल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन को टक्कर देंगे रैपर कान्ये वेस्ट

Share

us-presidential-election-2020 kanye-west-will fight-presidential-election
अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होने है l पर कोरोना ने अमेरिका में कहर बरसा रखा है l इसके बावाजूद वहा चुनाव होंगे l 
इस बीच अमेरिका के मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट ने 
रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) ने रविवार को ट्वीट करके बताया कि वह 2020 में होने वाले प्रेसिडेंशियल इलेक्शन यानी राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेंगे।
वेस्ट की पत्नी और सिंगर किम कर्दाशियन वेस्ट ने इस ट्वीट के रीप्लाई में अमेरिका का झंडा लगा दिया है।
बेस्ट सेलिंग रैपर अमेरिका के सबसे मशहूर हिप-हॉप आर्टिस्ट हैं। इनके लिखे गीतों में राजनीतिक और धार्मिक थीम होता है।
कान्ये वेस्ट अपनी क्लोदिंग लाइन में चलाते हैं। उनका एक शू ब्रांड भी है।
Yeezy नाम का यह शू ब्रांड एडिडास (Adidas) के कोलैबोरेशन में बेचा जाता है। अमेरिका में इस ब्रांड का काफी लोकप्रियता है।
वेस्ट एकबार पहले भी प्रेसिडेंशियल चुनाव लड़ने का संकेत दे चुके हैं।
इस साल जनवरी में उन्होंने ट्वीट किया था, “2024.” 2020 के बाद अमेरिका में अगला प्रेसिडेंशियल इलेक्शन 2024 में ही होने वाला है।
us-presidential-election-2020 kanye-west-will fight-presidential-election
वेस्ट और उनकी पत्नी किम कर्दाशियन वेस्ट ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से भी मुलाकात की थी।
इस बैठक में उन्होंने प्रिजन रिफॉर्म (Prison Reform) यानी जेल में कैदियों की स्थिति बेहतर बनाने पर बातचीत की थी।
इससे पहले एकबार ट्रंप से मुलाकात के दौरान उन्होंने गले लगाकर कहा था कि मैं इस शख्स को पसंद करता हूं।
ट्रंप के कैंपेन के लिए “Make America Great Again” का नारा भी कान्ये वेस्ट ने ही लिखा था।
इस साल अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव 3 नवंबर को होने वाला है। यानी अब से सिर्फ चार महीने बाकी है।
अपने गानों के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके वेस्ट ने यह नहीं बताया है कि चुनाव के लिए उन्होंने जरूरी पेपर वर्क पूरा कर लिया है या नहीं।
अगर कान्ये वेस्ट चुनाव लड़ते हैं तो उनकी टक्कर डॉनल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन (Joe Biden) के साथ होगी।
हालांकि अभी तक अमेरिकी में जिसने भी थर्ड पार्टी के तौर पर चुनाव लड़ा है उसे नाकामी ही मिली है।
वेस्ट से पहले 1992 में टेक अरबपति रॉस पेरोट (Ross Perot) और 2000 में राल्फ नाडेर ने थर्ड पार्टी से चुनाव लड़ा था।
us-presidential-election-2020 kanye-west-will fight-presidential-election
(इनपुट एजेंसी से भी)

Priyanka Jain