COVID19 : अमेरिका, ब्राजील, रूस, भारत सहित कई देशों में कोरोना का कहर जारी, कुल आंकड़े-7039918

World Corona Top 10 : अमेरिका-2039400 ब्राज़ील-775184 रूस-493657 इंग्लैंड-290143 इंडिया-276583  स्पेन-242280 इटली-235763 पेरू-208823  जर्मनी-186510 ईरान-177938

Share

world-covid-19-updates-in-hindi-total-cases-7039918-death-toll-404396

नई दिल्ली (समयधारा) : विश्वभर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है l

कोरोना का सबसे ज्यादा असर विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में देखा जा सकता है l

यहाँ कुल COVID 19 के 20 लाख के आसपास मामले हो गए है l जो दुनिया भर के कुल केस के लगभग 30 फीसदी मामलों के बराबर है l

अमेरिका में अब तक कुल केस 20,39,400 हो चुके है l  वही मरने वालों का आंकड़ा 1,14,452को पार कर गया हैl

गौरतलब है की विश्व में कोरोना का संक्रमण कई देशों में खतरनाक होता जा रहा है l 

पड़ोसी देश पाकिस्तान भी कोरोना के मामले में पीछे नहीं है l वहां भी कोरोना के करीब 94,000 मामलें सामने आ चुके है l

world-covid-19-updates-in-hindi-total-cases-7039918-death-toll-404396

उसने कोरोना के मामलें में चाइना को भी पीछे छोड़ दिया है l 

Coronavirus can spread through eyes also, know how
कोरोनावायरस आंखों से भी फैल सकता है

बात करें विश्व में कोरोना के कुल मामलें 7039918 हो गए है, मरने वालों का आंकड़ा भी 4,04,396 हो चुका है l

world-covid-19-updates-in-hindi-total-cases-7039918-death-toll-404396

  1. अमेरिका : 20,39,400 – 1,14,452 मौतें

  2. ब्राज़ील : 7,75,184 – 39,797 मौतें

  3. रूस : 4,93,657 – 6,358 मौतें

  4. इंग्लैंड : 2,90,143 – 41,128 मौतें

  5. इंडिया : 2,76,583 – 7,745 मौतें

  6. स्पेन : 2,42,280 – 27,136 मौतें

  7. इटली : 2,35,763 – 34,114 मौतें

  8. पेरू : 2,08,823 – 5,903 मौतें

  9. जर्मनी : 1,86,510 – 8,845 मौतें

  10. ईरान : 1,77,938 – 8,506 मौतें

World Top 10 Corona Cases Country : अमेरिका-19,96,065 ब्राज़ील-6,94,116 रूस-4,76,658 इंग्लैंड-2,87,399 इंडिया-2,56,611  स्पेन-2,41,717 इटली-2,35,278 पेरू-1,99,696 जर्मनी-1,85,966 ईरान-1,73,832
इन सब के बीच आगे के 10 और देशों में भी कोरोना का कम ख़तरा नहीं है l इन देशो में भी कोरोना तेजी से अपने पाँव फैला रहा है l
  • टर्की : 1,73,036 – 4,746 मौतें

  • फ़्रांस : 1,55,136 – 29,319 मौतें

  • चिली : 1,48,496 – 2,475 मौतें

  • मेक्सिको : 1,24,301 – 14,649 मौतें

  • पाकिस्तान : 1,13,702 – 2,255 मौतें

  • सऊदी अरब –  1,12,288 – 819 मौतें

  • कनाडा :  – 97,125 – 7,960 मौतें
  • चाइना : 83,057- 4,634 मौतें
  • क़तर (Qatar) : 73,595 – 66 मौतें
  • बांग्लादेश :  74,865 – 1012 मौतें

world-covid-19-updates-in-hindi-total-cases-7039918-death-toll-404396

बात करें भारत की तो भारत में कोरोना ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दियें है l रोज करीब-करीब 10000 नए मामलें सामने आ रहे हैl 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हो या राजधानी दिल्ली या फिर तमिलनाडु-गुजरात सभी जगह कोरोना ने अपना तांडव मचा रखा है l 

इस वजह से भारत में कोरोना का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है l

बंगाल में रिकॉर्ड केस दर्ज हुए है l वही दिल्ली और मुंबई में रोज हालात बुरे होते जा रहे है l 

यूरोप के कई देशों ने कोरोना पर काबू करना शुरू कर दिया है l एक समय कोरोना का सबसे ज्यादा असर यूरोप में ही देखा जा रहा था l 

टॉप 5 देशों में यूरोप के ही देश शामिल थे l वही अब भारत ने टॉप 5 CLUB में एंट्री कर ली है l 

कोरोना कर रहा है महिला-पुरुष में भेद!COVID-19 से मरने वाले पुरुष ज्यादा,जानें वजह

Radha Kashyap