कोरोना की दूसरी लहर से विश्व हुआ त्राहिमाम, कुल मामलें-7823289

World Corona Top 10 : अमेरिका-2039400 ब्राज़ील-891896 रूस-545458 इंडिया-343091 इंग्लैंड-296857  स्पेन-244109 इटली-237290 पेरू-232992 ईरान-192439 जर्मनी-188044

world-covid-19-updates-in-hindi-total-cases-7823289-death-toll-431542

नई दिल्ली (समयधारा) : विश्वभर में कोरोना की दूसरी लहर की आहट के बीच दुनिया में कोरोना का ग्राफ नई उचाईयो को छुआ l

कोरोना का सबसे ज्यादा असर विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में देखा जा सकता है l

यहाँ कुल COVID 19 के 21.5 लाख के आसपास मामले हो गए है l जो दुनिया भर के कुल केस के लगभग 30 फीसदी मामलों के बराबर है l

अमेरिका में अब तक कुल केस 21,55,950 हो चुके है l  वही मरने वालों का आंकड़ा 1,17,848 को पार कर गया हैl

गौरतलब है की विश्व में कोरोना का संक्रमण कई देशों में खतरनाक होता जा रहा है l 

पड़ोसी देश पाकिस्तान भी कोरोना के मामले में पीछे नहीं है l वहां भी कोरोना के करीब 1,48,921 मामलें सामने आ चुके है l

world-covid-19-updates-in-hindi-total-cases-7823289-death-toll-431542

उसने कोरोना के मामलें में चाइना को भी पीछे छोड़ दिया है l 

कोरोनावायरस आंखों से भी फैल सकता है

बात करें विश्व में कोरोना के कुल मामलें 7039918 हो गए है, मरने वालों का आंकड़ा भी 4,31,541 हो चुका है l

world-covid-19-updates-in-hindi-total-cases-7823289-death-toll-431542

  1. अमेरिका : 20,39,400 – 1,17,848 मौतें

  2. ब्राज़ील : 8,91,896 – 44,148 मौतें

  3. रूस : 5,45,458 – 7,284 मौतें

  4. इंडिया : 3,43,091 – 9,900 मौतें

  5. इंग्लैंड : 2,96,857 – 41,736 मौतें

  6. स्पेन : 2,44,109 – 27,136 मौतें

  7. इटली : 2,37,290 – 34,371 मौतें

  8. पेरू : 2,32,992 – 6860 मौतें

  9. ईरान : 1,92,439 – 9,065 मौतें

  10. जर्मनी : 1,88,044 – 8,885 मौतें

World Top 10 Corona Cases Country : अमेरिका-19,96,065 ब्राज़ील-6,94,116 रूस-4,76,658 इंग्लैंड-2,87,399 इंडिया-2,56,611  स्पेन-2,41,717 इटली-2,35,278 पेरू-1,99,696 जर्मनी-1,85,966 ईरान-1,73,832
इन सब के बीच आगे के 10 और देशों में भी कोरोना का कम ख़तरा नहीं है l इन देशो में भी कोरोना तेजी से अपने पाँव फैला रहा है l
  • टर्की : 1,79,831 – 4,825 मौतें

  • चिली : 1,79,436 – 3,362 मौतें

  • फ़्रांस : 1,57,372 – 29,436 मौतें

  • मेक्सिको : 1,50,264 – 17,580 मौतें

  • पाकिस्तान : 1,48,921 – 2,839 मौतें

  • सऊदी अरब –  1,32,048 – 1,011 मौतें

  • कनाडा :  – 99,147 – 8,175 मौतें
  • बांग्लादेश :  90,619 – 1,209 मौतें
  • चाइना : – 83,221 – 4,632मौतें
  • क़तर (Qatar) : 80,876 – 76 मौतें

world-covid-19-updates-in-hindi-total-cases-7823289-death-toll-431542

बात करें भारत की तो भारत में कोरोना ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दियें है l रोज 10000 से भी ज्यादा नए मामलें सामने आ रहे हैl 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हो या राजधानी दिल्ली या फिर तमिलनाडु-गुजरात सभी जगह कोरोना ने अपना तांडव मचा रखा है l 

इस वजह से भारत में कोरोना का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है l

बंगाल में रिकॉर्ड केस दर्ज हुए है l वही दिल्ली और मुंबई में रोज हालात बुरे होते जा रहे है l 

यूरोप के कई देशों ने कोरोना पर काबू करना शुरू कर दिया है l एक समय कोरोना का सबसे ज्यादा असर यूरोप में ही देखा जा रहा था l 

टॉप 5 देशों में यूरोप के ही देश शामिल थे l वही अब भारत ने टॉप 5 CLUB में एंट्री कर ली है l 

कोरोना कर रहा है महिला-पुरुष में भेद!COVID-19 से मरने वाले पुरुष ज्यादा,जानें वजह

Radha Kashyap: