BreakingNews : पकिस्तान के कराची में परमाणु गैस लीक से हाहाकार, 20 की मौत

100 से ज्यादा लोग  इसकी चपेट में, कराची शहर में अफरातफरी का माहौल.

कराची में न्यूक्लियर गैस लीक

nuclear-gas-leak-in-karachi-pakistan-20-people-dead

कराची / पाकिस्तान (समयधारा) : पाकिस्तान के कराची में परमाणु गैस रिसाव लीक से हाहाकार मचा हुआ है l 

इस हादसे में 20  से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है, वही 100 से ज्यादा लोग  इसकी चपेट में आ चूके है l 

खबर आई है कि पाकिस्तान के कराची शहर में परमाणु गैस लीक हो गयी है l

इसके चलते पाकिस्तान के कराची शहर में अफरातफरी  का माहौल   बना हुआ है l

कई लोगों ने बताया कि यह इलाका कराची परमाणु ऊर्जा परिसर के पास है।

आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है l

पर सोशल मीडिया में फैली इस खबर से पकिस्तान में हडकंप मचा हुआ है l 

कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तान में घरेलू रसोई गैस की आपूर्ति नेटवर्क बहुत अधिक है। हो सकता है कि कुछ स्टोरेज नोड में रिसाव हुआ हो l 

सच्चाई पर अभी भी संशय है पर कराची में 20 लोगों की मौत की खबर पक्की है l

वही  करीब-करीब 100 लोगों के इसकी चपेट में आने की भी खबर है l 

breakingnews-nuclear-gas-leak-in-karachi-pakistan-20-people-dead

(इनपुट सोशल मीडिया से)

Priyanka Jain: