विभिन्न खबरें

Alert!ओमिक्रोन की आवक के बाद अब आ गया Deltacron,यहां दर्ज हुआ पहला केस

खबर यह आ रही है कि कोरोनावायरस(Coronavirus)का एक और नया वैरिएंट डेल्टाक्रॉन(Deltacron)सामने आया है।

Share

Deltacron-new-variant-of-coronavirus-after-Omicron

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन(Omicron)पर अभी शोध चल ही रहा है। वैक्सीन(Corona vaccine)इसके खिलाफ कितनी कारगर है,इसपर विश्वभर के एक्सपर्ट्स रिपोर्ट जुटाने में जुटे ही है।

ऐसे में एक और नई आफत कोरोना के एक और नए वैरिएंट के रूप में विश्व को दहलाने आ गई है।

ओमिक्रोन(Omicron)के बढ़ते मामलों ने जहां देश में तीसरी और विश्वभर में चौथी लहर ला दी है,वहीं अब कोरोना का एक और नया वैरिएंट डेल्टाक्रॉन सामने आ गया(Deltacron-new-variant-of-coronavirus-after-Omicron)है।

आपको बता दें डेल्टा वैरिएंट(Delta Variant)ने देश और विदेशों में दूसरी लहर(corona second wave) के दौरान मौत का तांडव मचा दिया था।

अभी विश्व इससे धीरे-धीरे उबर ही रहा था कि अब ओमिक्रोन के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है।

इन सबके बीच सबसे ज्यादा परेशान करने वाली खबर यह आ रही है कि कोरोनावायरस(Coronavirus)का एक और नया वैरिएंट डेल्टाक्रॉन(Deltacron) सामने आया(Deltacron-new-variant-of-coronavirus-after-Omicron)है।

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,साइप्रस में कोविड-19 का नया वैरिएंट डेल्टाक्रॉन पाया गया(deltacron  first case found in cyprus)है।

डेल्टाक्रॉन की खबर के साथ ही ट्विटर पर हैशटैग #Deltacron टॉप पर ट्रेंड करने लगा और यूजर्स कोरोना के इस नए वैरिएंट पर चुटीले मीम्स बनाने लगे।

 

क्या है डेल्टाक्रॉन?

बकौल रिपोर्ट ‘डेल्टाक्रॉन’ का जेनेटिक बैकग्राउंड डेल्टा वैरिएंट के समान है, साथ ही इसमें ओमिक्रॉन जैसे कुछ म्यूटेशन भी हैं। इसीलिए इसे ‘डेल्टाक्रॉन’ कहा गया है।

Deltacron-new-variant-of-coronavirus-after-Omicron

 

 

क्या चिंताजनक है डेल्टाक्रॉन?

कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टाक्रॉन

विशेषज्ञों की मानें तो अभी फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।साइप्रस में लिए गए 25 नमूनों में ओमिक्रॉन के 10 म्यूटेशन पाए गए।

जेरूसलम पोस्ट ने साइप्रस मेल का हवाला देते हुए बताया कि नमूनों में से 11 ऐसे लोगों के थे जो वायरस के कारण अस्पताल में भर्ती थे, जबकि 14 सामान्य आबादी से आए थे।

साइप्रस विश्वविद्यालय में जैव प्रौद्योगिकी और आणविक वायरोलॉजी की प्रयोगशाला के प्रमुख डॉ. लियोनडिओस कोस्त्रिकिस ने कहा कि अस्पताल में भर्ती रोगियों के बीच म्यूटेशन की फ्रीक्वेंसी अधिक थी और यह नए वैरिएंट और अस्पताल में भर्ती होने के बीच संबंध की इशारा करता है।

 

 

 

डेल्टा और ओमिक्रॉन से मिलकर बना है ‘डेल्टाक्रॉन’!

Deltacron-new-variant-of-coronavirus-after-Omicron

कोस्त्रिकिस ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस वैरिएंट का डेल्टा वैरिएंट के समान जेनेटिक बैकग्राउंड है, साथ ही साथ ओमिक्रॉन से कुछ म्यूटेशन भी हैं।

साइप्रस के स्वास्थ्य मंत्री मिखलिस हाडजीपांडेलस ने शनिवार को कहा कि नया वैरिएंट फिलहाल चिंता की बात नहीं है। मंत्री ने नए वैरिएंट की खोज पर भी गर्व व्यक्त किया।

हाजीपांडेलस ने कहा कि डॉ. कोस्त्रिकिस की टीम के अभूतपूर्व शोध और निष्कर्ष हमें अपने वैज्ञानिकों पर गर्व कराते हैं।

जेरूसलम पोस्ट के अनुसार, मंत्री ने यह भी कहा कि यह शोध स्वास्थ्य के मामलों में साइप्रस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रखता है। वैसे अभी तक, नए वेरिएंट के वैज्ञानिक नाम की घोषणा नहीं की गई है।

Deltacron-new-variant-of-coronavirus-after-Omicron

Ravi