Trending

बड़ी खबर : UAE-अबूधाबी में ड्रोन हमला, 2 भारतीय सहित 3 लोगों की मौत

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बड़े शहरों में एक अबू धाबी (Abu Dhabi) में सोमवार को एक संभावित ड्रोन हमले (Drone Attack) में तीन लोगों की मौत हो गई।

drone-attack-in-abudhabi-uae kills-3-people-including-two-indians

नयी दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ कोरोना से विश्व में हाहाकार मचा हुआ है l

तो दूसरी तरफ कई देशों के बीच आपस में संबंध ख़राब होते जा रहे है l  

अभी-अभी एक बड़ी खबर आई है, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बड़े शहरों में एक अबू धाबी (Abu Dhabi) में

सोमवार को एक संभावित ड्रोन हमले (Drone Attack) में तीन लोगों की मौत हो गई।

इनमें से दो की पहचान भारतीय नागरिक के रूप में हुई है।

कथक के जादूगर, कथक सम्राट बिरजू महाराज का हार्टअटैक निधन

अबुधाबी पुलिस ने कहा कि हो सकता है तीन तेल टैंकरों और अबूधाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहरी इलाके में लगी आग ड्रोन में हमले के जरिए लगी है।

हमले में छह लोगों के घायल होने की भी खबर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

drone-attack-in-abudhabi-uae kills-3-people-including-two-indians

अबू धाबी पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक शामिल हैं।

पुलिस ने अभी घायलों की पहचान जारी नहीं की है। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है।

अबूधाबी पुलिस ने हमले के पीछे तुरंत किसी संदिग्ध की पहनान नहीं बताई।

शेयर मार्केट ऊपर चढ़कर बंद, निफ्टी बैंक में गिरावट, गोल्ड ऊपर

हालांकि यमन के हौथी विद्रोहियों ने एक बयान जारी संयुक्त अरब अमीरात में किए इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

बता दें हौथी विद्रोहियों को ईरानी सरकार से समर्थन मिलने की बात कही जाती है।

हालांकि अभी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि यह हमला हौथी विद्रोहियों ने ही किया है।

ऐसा इसलिए क्योंकि हौथी विद्रोहियों ने पहले ही संयुक्त अरब अमीरात में हुए कई हादसों को अंजाम देने की जिम्मेदारी ली है,

लेकिन जांच के बाद अमीरात के अधिकारियों ने इससे इनकार किया था।

Monday Thoughts-छोटी सी जिंदगी और बहुत सारे ख़्वाब

यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब संयुक्त अरब अमीरात को पड़ोसी देश यमन पिछले कई सालों से लगातार गृह-युद्ध से जूझ रहा है।

हौथी विद्रोहियों ने कुछ समय पहले अमीरात का झंडा लगे हुए एक बड़े समुद्री जहाज पर कब्जा कर लिया था।

अबू धाबी ने बड़े पैमाने पर अपनी सेनाओं को अरब दुनिया के सबसे गरीब देश में छिड़े जंग से वापस बुला लिया है।

हालांकि वह अभी भी वहां के स्थानीय मिलिशिया को समर्थन कर रहा है।

Budget 2022-23 – चुनावी बजट में आयकर में मिल सकती है छूट…! महिलाओं का होगा बोलबाला

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button