breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीसोशल मीडिया
Trending

भारत में भी लांच हुआ ‘Google Bard’ आपकी सभी समस्यों का हुआ अंत

इस AI टूल में नए फीचर्स जैसे Bard चैटबॉट, प्लगइन सपोर्ट, टेक्स्ट टू इमेज जनरेशन जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।

google launched ai generation tool google bard in india

नईं दिल्ली (समयधारा) : आखिरकार गूगल ने अपने नए AI जनरेशन टूल को इंडिया में भी लांच कर दिया।

इस नए AI जनरेशन टूल को गूगल ने गूगल बार्ड (Google Bard) नाम दिया है l

इस AI टूल में नए फीचर्स जैसे Bard चैटबॉट, प्लगइन सपोर्ट, टेक्स्ट टू इमेज जनरेशन जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।

Google Bard को वैसे तो इस साल फरवरी में लॉन्च कर दिया गया था, जो अमेरिका और ब्रिटेन में उपलब्ध है।

क्या आपको भी WhatsApp पर विदेशी नंबरों से आ रहे है फोन,जॉब ऑफर,गलती से भी न उठाना वर्ना.. 

क्या आपको भी WhatsApp पर विदेशी नंबरों से आ रहे है फोन,जॉब ऑफर,गलती से भी न उठाना वर्ना..

हालांकि अब इसे भारत समेत 180 देशों में उपलब्ध करा दिया गया है। Bard में जापानी, कोरियन समेत करीब 40 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।

अभी तक गूगल आपको कुछ भी सर्च करने पर लिंक और फोटो उपलब्ध करा देता था।

लेकिन अब गूगल बार्ड से आप सीधे सवाल का जवाब हासिल कर पाएंगे। इसके लिए आपको कोई लिंक नहीं उपलब्ध कराया जाएगा।

गूगल बार्ड आपके लिए निबंध लिखने से लेकर ऐप बनाने में मदद करेगा। आप कुछ भी काम में Google Bard की मदद से सकते हैं।

क्या गलती से डिलीट हो गया आपका खास WhatsApp Message? डोंट वरी! इस ट्रिक से पाएं वापस

google launched ai generation tool google bard in india

Google Bard को कंपनी के लेटेस्ट लैंग्वेज मॉडल PaLM2 का सपोर्ट दिया गया है।

मतलब Bard कोडिंग कर पाएगा। साथ ही एडवांस्ड मैथ, रीजनिंग स्किल का सपोर्ट मिलेगा।

साधारण शब्दों में कहें तो गणित के उलझे सवालों को बॉर्ड पलभर में सुझला देगा। साथ ही रीजनिंग के सवालों का जवाब दे सकेगा।

Google Bard को ज्यादा विजुअल फ्रेंडली बनाया गया है। मतलब Bard से आप अच्छे विजुअल्स बनवाए जा सकते हैं।

इसके लिए आपको बार्ड को बताना होगा कि आपको किस तरह के विजुअल्स चाहिए।

Google Bard को 20 प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे Python, C++, Go, Java Script, Ruby और Google शीट सपोर्ट दिया गया है।

अपनी खास WhatsApp चैट को करना चाहते है Gmail में सेव,ये है तरीका

ऐसे में आपको सॉफ्टवेयर को डिजाइन करने के लिए इंजीनियर की जरूरत नहीं होगी।

Google Bard की मदद से नए ऐप और सॉफ्टवेयर को बनाया जा सकेगा।

गूगल बॉर्ड को टेक्स्ट देकर इमेज बनाया जा सकता है।

उदाहरण के तौर पर अगर आप भगवान राम के बारे में लिखित में कोई डिटेल देते हैं, तो गूगल बॉर्ड टेक्स्ट से उनकी फोटो बना देगा।

google launched ai generation tool google bard in india

नोट –बता दें कि गूगल बार्ड अभी डेवलपिंग फेज में है। ऐसे में कंपनी आने वाले दिनों में नए नए अपडेट जारी करेगी।

(इनपुट एजेंसी से भी)
https://samaydhara.com/technology/social-media-hindi/your-bank-account-can-be-hacked-through-whatsapp-know-how-to-protect/

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button