World Covid-19 Updates : अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 1.50 लाख से ज्यादा केस

विश्व में कोरोना के कुल मामले 5 कारोड़ 56 लाख के पार, मौत का आंकड़ा भी 13 लाख 38 हजार के पार

world-covid-19-updates-in-hindi अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 1.50 लाख से ज्यादा केस...

world-covid-19-updates-in-hindi total-cases-55624562 death-toll-1338100

नई दिल्ली (समयधारा) : विश्व में खासकर अमेरिका में  कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है l

कोरोना का सबसे ज्यादा असर अमेरिका में है l अमेरिका में कुल COVID 19 के आंकड़े 1,14,39,011 हो गए है l

वही मरने वालों का आंकड़ा 2,48,462 को पार कर गया है l

बात करें विश्व की तो विश्व में कोरोना के कुल मामलें 5,56,24,562 हो गए है, मरने वालों का आंकड़ा भी 13,38,100 हो चुका है l

  1. अमेरिका : 1,14,39,011 केस, 2,48,462 मौतें
  2. इंडिया : 89,12,907 केस, 1,30,993 मौतें
  3. ब्राज़ील : 59,11,758 केस, 1,66,699 मौतें
  4. फ़्रांस : 20,38,050 केस,  45,946 मौतें
  5. रूस : 19,54,912 केस, 33,619 मौतें
  6. स्पेन : 15,10,023 केस, 41,688 मौतें
  7. इंग्लैंड : 14,10,732  केस, 52,745  मौते
  8. अर्जेंटीना : 13,29,005 केस, 36,106 मौतें
  9. इटली : 12,38,072 केस,  46,464 मौतें
  10. कोलोम्बिया : 12,11,128 केस, – 34,381 मौतें

world-covid-19-updates-in-hindi total-cases-55624562 death-toll-1338100

इन सब के बीच आगे के 10 और देशों में भी कोरोना का कम ख़तरा नहीं है l इन देशो में भी कोरोना तेजी से अपने पाँव फैला रहा है l
  • मेक्सिको : 10,11,153 केस, 99,026 मौतें
  • पेरू : 9,38,268  केस, 35,271 मौतें
  • जर्मनी : 8,43,757 केस, 13,138 मौतें
  • ईरान : 7,88,473 केस, 42,461 मौतें
  • साउथ अफ्रीका : 7,54,256   केस, 20,432 मौतें
  • पोलैंड :  7,52,940 केस,  10,848 मौतें
  • उक्रेन :  5,73,758 केस,  10,168 मौतें
  • बेल्जियम : 5,40,605 केस, 14,839 मौतें
  • चिली :  5,33,610 केस,  14,883 मौतें
  • ईराक : 5,24,503 केस,  11,752 मौतें

बात करें भारत की तो , भारत विश्व में कोरोना के मामले में दूसरें  स्थान पर अभी भी कायम है l 

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है l

पिछले कुछ दिनों में करीब  4 लाख मामलें सामने आये है l 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा की दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है l

पिछले तीन-चार दिन से 40-55 हजार नए केस से देश कोरोना के सबसे दौर से गुजर रहा है l

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,  पिछले 24 घंटे में 48,648 नए केस सामने आए हैं l

इन 24 घंटो के दौरान  कोरोना  वायरस की वजह से 563 लोगों की मौत हुई हैl

हालांकि, इन 24 घंटों में Record 57,386  लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) को मात देने में कामयाब हुए हैं,

world-covid-19-updates-in-hindi total-cases-55624562 death-toll-1338100

जो कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत की बात हैl

Radha Kashyap: