breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

Corona में माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों को पीएम केयर्स से फ्री शिक्षा,10लाख रुपये

कोरोनावायरस महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले अनाथ बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी राहत दी है....

PM-Modi-announced-free-education-and-10Lakh-compensation-for-orphan kids

नई दिल्ली:कोरोनावायरस के कारण अपने माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों को फ्री शिक्षा और 10 लाख रुपये मुआवजा दिया(PM Modi announced free education and 10 Lakh compensation for orphan kids)जाएगा।

इसका एलान शनिवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने किया है।

कोरोना(Corona) के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यह बड़ी घोषणा की है।

पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट करके बताया कि,’कोरोना में अपने माता-पिता को गंवाने वाले सभी बच्चों को ‘पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन'(PM Cares For Children Fund) योजना के अंतर्गत सहायता दी जाएगी।

इस तरह के बच्चों को 18 वर्ष की उम्र में मासिक वजीफा (Monthly Stipend) और 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से 10 लाख रुपये का फंड मिलेगा।’

कोरोनावायरस(Coronavirus)महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले अनाथ बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी राहत दी है।

पीएम मोदी ने घोषणा की है कि कोरोना के कारण माता-पिता या अभिभावक दोनों को खोने वाले सभी बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना (PM-CARES for Children scheme) के तहत सहायता दी जाएगी।

PM-Modi-announced-free-education-and-10Lakh-compensation-for-orphan kids

पीएम मोदी ने कहा कि कोविड के कारण अनाथ हुए सभी बच्चों को 18 साल की उम्र होने पर हर महीने एक निश्चित स्टाइपेंड मिलेगा और 23 साल की उम्र होने पर उन्हें पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

इसके साथ ही उन्हें फ्री में एजुकेशन दी जाएगी।

इस बाबत PMO ने बयान जारी करके कहा है कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत COVID-19 के कारण अनाथ हुए बच्चे जब 18 साल के हो जाएंगे,

तो एक स्पेशल स्कीम के तहत उनके लिए 10 लाख रुपये का एक फंड बनाया जाएगा और हर महीने उन्हें उसमें से स्टाइपेंड मिलेगा, ताकि शिक्षा के दौरान वे अपनी निजी जरूरतें पूरी कर सकें।

-वहीं, 23 साल की उम्र होने पर इस फंड में बचा हुआ  पैसा उन्हें एकमुश्त दिया जाएगा।

-पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे 10 साल से कम उम्र के अनाथ बच्चों को नजदीक के केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलाया जाएगा।

-प्राइवेट स्कूल में एडमिशन होने पर उनकी फीस पीएम केयर्स फंड से केंद्र सरकार जमा कराएगी।

-इसके अतिरिक्त इन बच्चों की किताबें, स्कूल ड्रेस इत्यादि का खर्चा भी केंद्र सरकार ही उठाएगी।

-वहीं, 11 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों का दाखिला सैनिक स्कूल और नवोदय विद्यालय में कराया जाएगा।

-हाईयर एजुकेशन में ऐसे अनाथ बच्चों के एजुकेशन लोन पर लगने वाला इंटरेस्ट केंद्र सरकार ही वहन करेगी।

-इसके साथ ही उनकी कोर्स फीस और ट्यूशन फीस भी पीएम केयर्स फंड से दिया जाएगा।

-साथ ही सभी अनाथ बच्चों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा।

-18 साल की उम्र तक उसका प्रीमियम केंद्र सरकार भरेगी।

 

PM-Modi-announced-free-education-and-10Lakh-compensation-for-orphan kids

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button