Breaking:Afghanistan एयरस्पेस बंद,काबुल से सभी उड़ानों पर रोक,मुश्किल में यात्री

हालांकि सरकार ने एयर इंडिया को आपात स्थिति में नागरिकों को बाहर निकालने के लिए दो एयरक्रॉफ्ट तैयार रखने को कहा है।एयर इंडिया ने दो एयरक्राफ्ट का सेट तैयार कर लिया है ताकि इमरजेंसी में काबुल से दिल्ली लोगों को लाया जा सकें।

Afghanistan-airspace-closed-all-flights-from-Kabul-stopped-now-Air-India Says-Can't-Operate

अफगानिस्तान का एयरस्पेस बंद

Afghanistan-airspace-closed-all-flights-from-Kabul-stopped-now

 नई दिल्ली/काबुल:आखिरकार तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर पूरी तरह कब्जा कर ही लिया(Taliban captured Afghanistan)है।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) भी तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़कर भाग गए है।

काबुल पर तालिबान(Taliban captured Kabul) के कब्जे के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है। सभी काबुल छोड़कर भागना चाहते है।

नतीजतन काबुल एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में भीड़ जुट गई। ऐसे में अब खबर आ रही है कि अफगानिस्तान का एयरस्पेस बंद कर दिया (Afghanistan-airspace-closed-all-flights-from-Kabul-stopped-now)गया है।

काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग की भी खबरे आ रही है और पांच लोगों के कथित मौत की खबर है।

इसके कारण अब काबुल हवाई अड्डे से किसी भी उड़ान का संचालन नहीं हो सकेगा।

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से लोगों में डर और दशहत व्यापत हो गई है और हालात तेजी से बदत्तर होते जा रहे है। 

काबुल एयरस्पेस भी बंद (Kabul-airspace-closed)कर दिया गया है।

एयरपोर्ट कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि शिकागो से दिल्ली आ रहे प्लेन रास्ता बदल लें।

काबुल से फिलहाल सभी उड़ानों पर रोक लग गई है। बाकू से आ रहे विमान ने भी रास्ता बदल लिया है।

अधिकारियों ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट से अब कोई भी उड़ान संचालित नहीं हो सकती हैं क्योंकि हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है।

सूत्रों ने कहा है कि अफगानिस्तान जाने के लिए तैयार एयर इंडिया(Air India) का एक विमान भी अब काबुल नहीं जा(Air-India Says-Can’t-Operate) सकेगा।

काबुल हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है यह बताने के लिए एक NOTAM या एयरमैन को नोटिस जारी किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया के एक सूत्र ने बताया, “हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया (Afghanistan-airspace-closed-all-flights-from-Kabul-stopped-now) है।

ऐसे में कोई एयरलाइन कैसे परिचालन कर सकती है? फिलहाल हम दोपहर 12.30 बजे काबुल के लिए उड़ान नहीं भर पा रहे हैं।”

हालांकि सरकार ने एयर इंडिया को आपात स्थिति में नागरिकों को बाहर निकालने के लिए दो एयरक्रॉफ्ट तैयार रखने को कहा है।एयर इंडिया ने दो एयरक्राफ्ट का सेट तैयार कर लिया है ताकि इमरजेंसी में काबुल से दिल्ली लोगों को लाया जा सकें।

बता दें कि रविवार शाम को ही एयर इंडिया की फ्लाइट काबुल से दिल्ली पहुंची थी. इसमें भारतीयों समेत अफगान नागरिक और अफगान संसद के सदस्य भी सवार थे.
अफगानिस्तान में बिगड़ते हालातों के बीच विदेशी नागरिक समेत स्थानीय लोग किसी भी तरह से देश छोड़ना चाहते हैं.
इस चक्कर में काबुल एयरपोर्ट पर आज सुबह यात्रियों के बीच अफरातफरी देखी गई।
 अमेरिका भी तालिबान के तांडव के आगे घुटने टेक चुका है और अमेरिकी दूतावास से उसका झंडा उतार दिया गया है।
अब अमेरिकी दूतावास(US Embassy shifted Kabul airport) काबुल एयरपोर्ट पर शिफ्ट किया गया है।
अमेरिका,ब्रिटेन सहित सभी देश बस काबुल से अपने नागरिकों को बाहर निकालने की जुगत में है।
लेकिन अफगानिस्तान एयरस्पेस बंद(Afghanistan-airspace-closed)होने से अब खासी मुश्किलें खड़ी होने वाली है।
भारत सहित अन्य देशों के नागरिकों और स्थानीय नागरिकों में भी तालिबान के कब्जे से डर और दहशत भर गई है। सभी जान बचाकर दूसरे देश भागना चाहते है।  
Afghanistan-airspace-closed-all-flights-from-Kabul-stopped-now
Ravi: