चालाक चीन ने तेज की भारत संग युद्ध की तैयारियां, पीएम मोदी की अहम बैठक

भारत के साथ युद्ध की तैयारियां कर रहा है चीन! शी जिनपिंग ने तेज की युद्ध की तैयारियां, मोदी की बैठक

चीन के साथ पीछे हटने के समझौते के तहत देश ने अपनी कोई जमीन नहीं खोई बल्कि एकतरफा ढंग से यथास्थिति में बदलाव के प्रयास को रोकने के लिये वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएससी) की निगरानी की व्यवस्था लागू की l 

China’s Xi Jinping instruct army prepare for war

बीजिंग: भारत और तीन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर देश कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से जूझ रहा है तो दूसरी ओर मंगलवार को चालाक चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) ने अपनी सेना (Chinese Army) को युद्ध की तैयारी (Prepare for War) करने के निर्देश दे दिए है।

इसी मुद्दे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों सेना प्रमुखों के साथ कल शाम अहम बैठक (PM Modi calls high level meeting) की।

गौरतलब है कि सीमा पर भारत-चीन (India-China) दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने तैनात है और माहौल तनावपूर्ण है।

सीमा पर चीन की युद्ध तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों के साथ कल शाम बैठक की।

 युद्ध की तैयारियों के लिए चीनी सेना को निर्देश

मंगलवार को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) ने अपनी सेना को जंग की तैयारियां पुख्ता करने के आदेश दे दिए है।

सेंट्रल मिलिट्री कमीशन की बैठक में चिनफिंग ने कहा है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के प्रशिक्षण को व्यापक रूप से बढ़ाया जाए और सेना को युद्ध के लिए तैयार किया (China’s Xi Jinping instruct army prepare for war) जाए।

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण पहले ही चीन का अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ तनाव चरम पर है। 20 लाख सैनिकों वाली चीन की सेना विश्व की सबसे बड़ी सेना है।’

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपनी सेना से कहा है कि सबसे खराब स्थिति की कल्पना करते हुए सेना को यु्द्ध के लिए तैयार रहना है। पूरी दृढ़ता से देश की सम्प्रभुता की रक्षा करनी है।

चीन की सत्तारूढ़ पार्टी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के महासचिव और तकरीबन 20 लाख सैनिकों वाली सेनाके प्रमुख 66 वर्षीय शी ने यहां चल रहे संसद सत्र के दौरान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स के प्रतिनिधियों की पूर्ण बैठक में हिस्सा लेते हुए यह टिप्प्णी (China’s Xi Jinping instruct army prepare for war) की। 

उनकी टिप्पणी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच करीब 20 दिन से जारी गतिरोध की पृष्ठभूमि में आयी है।

चीन मुद्दे पर पीएम मोदी ने भी की अहम बैठक

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन सैनिकों के बीच तनाव बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने मगंलवार को इसी मुद्दे को लेकर तीनों सेना प्रमुखों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक (PM Modi calls high level meeting) की।

इस बैठक में सीमा के ताजा हालातों और भारत की सैन्य तैयारियों को लेकर समीक्षापूर्ण चर्चा की गई।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में लद्दाख और उत्तरी सिक्किम में भारत और चीन की सेनाओं ने अपनी उपस्थिति काफी हद तक बढ़ाई है।

यह दोनों देशों की सेनाओं के बीच दो अलग-अलग तनातनी के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी तनाव बढ़ने और दोनों पक्षों के रुख में कठोरता आने का स्प्ष्ट संकेत देता है।

तकरीबन  3,500 किमी. लंबी एलसी (ALC) दोनों देशों के बीच वस्तुत: सीमा का काम करती है।

China’s Xi Jinping instruct army prepare for war

 

चीन ने लद्दाख के नजदीक तैनात किए फाइटर जेट

भारत से जुड़ी सीमा पर सैन्य तनाव के बाद चीन ने  ने केवल अपने सैनिकों को बड़ी संख्या में तैनात किया है।अपितु ऊंचाईं वाले क्षेत्र में उड़ान भरने के अनुकूल लड़ाकू विमान जे-11 और जे 16एस को भी ऑपरेट करना शुरू कर दिया है।

इन फोटोज को ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एनॉलिस्ट Detresfa ने जारी किया है।

भारत और चीन के बीच करीब 20 दिन से गतिरोध जारी है।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरका और ताइवान के साथ तनाव का जिक्र किया

अपने भाषण में चीन के राष्ट्रपति ने अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव का जिक्र किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने ताइवान के नेताओं के साथ बातचीत और डिप्लोमेसी को बढ़ाने की भी बात की। उन्होंने चेताया कि जरूरत पड़ने पर ताइवान के खिलाफ बल प्रयोग किया जाएगा।

 हांगकांग को लेकर चिनफिंग ने कहा है कि नए कानून से लोकतंत्र समर्थक आंदोलनकारियों पर लगाम लगाई जाएगी।

 

China’s Xi Jinping instruct army prepare for war

Priyanka Jain: