World News In Hindi – ट्रंप पर हमला, हमलावर ढेर, ट्रंप घायल, अस्पताल से मिली छुट्टी, देखें Video

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और इस समय राष्ट्रपति के उमीद्वार ट्रंप पर एक रैली के दौरान हमला हो गया. फिलहाल उनकी हालत ठीक है.

WorldNews-ट्रंप पर हमला, हमलावर ढेर अस्पताल से छुट्टी

Former US President Donald Trump was shot at a public rally at Pennsylvania America

अमेरिका/नईं दिल्ली (समयधारा) :  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और इस समय राष्ट्रपति के उमीद्वार ट्रंप पर एक रैली के दौरान हमला हो गया l 

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ है। रैली के दौरान हुई फायरिंग में डोनाल्ड ट्रंप घायल हो गए।

हमलावर को मार गिराया गया है l हमलावर 20 साल का एक नौजवान युवक बताया जा रहा है l 

ट्रंप के दाएं कान में गोली लगने का दावा किया गया है। हालांकि ट्रंप के कैंपेन ने बयान जारी कर कहा है कि वो ठीक हैं और उनको जरूरी इलाज दिया जा रहा है।

रैली में फायरिंग के बाद ट्रंप के चेहरे पर खून भी देखा गया। हमलावर के पास की एक छत से राइफल का इस्तेमाल करते हुए गोलियां चलाने की बात सामने आई है।

रैली में मौजूद लोगों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप पर हमला काफी घातक था और जरा सी चूक से उनकी जान जा सकती थी।

वह खुशकिस्मत थे, इसलिए जिंदा हैं। द सन की रिपोर्ट में ट्रंप की रैली में मौजूद लोगों ने बताया है कि उन्होंने वहां क्या देखा।

पेंसिल्वेनिया स्टेट कैंडिडेट डेविड मैककोर्मिक ने फॉक्स न्यूज से कहा कि ट्रंप की स्पीच के दौरान 8 से 10 गोलियां चलीं।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि गोलियां राष्ट्रपति के बाईं ओर से आईं और उनके पीछे एक व्यक्ति को गोली लगी।

एक चश्मदीद ने कहा कि गोलियां ट्रंप की जान लेने के लिए चलाई गईं, ये उनका भाग्य है कि वे जिंदा हैं।

एक शख्स बीबीसी के साथ बातचीत में दावा किया कि उसने खुद पास की इमारत की छत पर राइफल के साथ एक व्यक्ति को ट्रंप की रैली में गोलियां चलाते देखा।

उसने कहा, एक आदमी हमसे 50 फीट दूर इमारत की छत पर रेंग रहा था। हम स्पष्ट रूप से देख सकते थे कि उसके पास एक राइफल थी।

पूर्व राष्ट्रपति ने खुद को गोली लगने की बात कही है। वहीं एक चश्मदीद ने दावा किया कि ट्रंप के चेहरे पर टेलीप्रॉम्पटर के कांच के टुकड़े लगे।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने फॉक्स न्यूज को बताया कि ट्रंप ठीक लग रहे थे क्योंकि उनके चेहरे पर खून लगा होने के बावजूद वह मंच खुद से मंच से गए।

एक अन्य ने कहा कि ट्रंप ने मंच से जाते हुए सीक्रेट सर्विस से ‘मुझे मेरे जूते लाने दो’ के लिए कहा।

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसने कम से कम आठ गोलियों की आवाज सुनी।

Former US President Donald Trump was shot at a public rally at Pennsylvania America

उसने कहा कि शुरू में ऐसा लगा जैसे पटाखे छूटे लेकिन जल्दी समझ आ गया कि ये फायरिंग है। इसके बाद तो लोग अपनी जान बचाने को दौड़ पड़े।

घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें एक गोली मारी गई जो उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छेदती हुई निकल गई।
ट्रंप ने कहा कि मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है। मैंने गोली की आवाज सुनी और तुरंत महसूस हुआ कि ये त्वचा को चीर रही है।
बहुत खून बह रहा था, तब मुझे एहसास हुआ कि क्या हो रहा था।
Former US President Donald Trump was shot at a public rally at Pennsylvania America
Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l