Breaking : इमरान ने लगाया चौका, असेंबली भंग करने की सिफारिश, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

इमरान खान के बयान- जो साजिश हो रही थी वो फ़ैल हो गयी, मैंने संसद यानी असेंबली भंग करने की सिफारिश की l

Breaking : इमरान ने लगाया चौका, असेंबली भंग करने की सिफारिश, pakistan politics updates...

imran-khan recommendation to dissolve the assembly 

पाकिस्तान (समयधारा) : पाक में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे है l

इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज होने के बाद, पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने असेंबली भंग करने की सिफारिश की है l

जिसे राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया हैl जानियें इमरान खान ने क्या कहा :

  • जो साजिश हो रही थी वो फ़ैल हो गयी l
  • मैंने संसद यानी असेंबली भंग करने की सिफारिश की l
  • सरकार गिराने की साजिश हो रही थी l
  • अब कौम चुनाव की तैयारी करें l

Breaking: Pakistan में सियासी ड्रामा जारी,इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज,आज होनी थी वोटिंग

इससे पहले, 

पाकिस्तान(Pakistan) में इन दिनों सियासी ड्रामा उफान पर है। आज पाकिस्तान के पीएम इमरान खान(Pakistan PM Imran Khan) के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाएं गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी,लेकिन ऐन मौके पर नेशनल असेंबली में डिप्टी स्पीकर ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर(imran-khan recommendation to dissolve the assembly) दिया।

नतीजा इमरान खान की सरकार फिलहाल बच गई है।

इसके साथ ही पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली की आज की कार्यवाही स्थगित कर दी(Pakistan Parliament adjourned)गई।

अब से थोड़ी देर में इमरान खान ने पाकिस्तान को संबोधित किया और कहा कि मैं अपनी कौम को कहता हूं कि आप लोग चुनाव की तैयारी करें।

पाकिस्तान की आवाम फैसला करेगी। मुझे हटाने की साजिश विदेशी ताकतों के साथ मिलकर की जा रही थी। मैं स्पीकर साहब का शुक्रिया अदा करता हूं कि हमारी सरकार के खिलाफ विदेशी साजिश की जा रही थी,जिसका उन्होंने पर्दाफाश कर दिया है।

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने से इमरान की कुर्सी बच गई(Pakistan-No-confidence-motion-against-Imran-Khan-rejected) है।

लेकिन अभी देखना है कि आगे क्या होता है।फिलहाल डिप्टी स्पीकर ने इमरान खान सरकार के खिलाफ विदेशी साजिश होने का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। 

imran-khan recommendation to dissolve the assembly 

इससे पहले का घटनाक्रम

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान(Pakistan PM Imran Khan) आज अपने पद पर बने रहेंगे या फिर उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ जाएगी।

इस बात का फैसला अब से कुछ देर में हो जाएगा। विपक्ष इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है,जिसपर आज वोटिंग होने जा रही है।

विपक्ष का दावा है कि उनके साथ 176 सांसदों का समर्थन है इसलिए इमरान खान सरकार पहले ही अल्पमत में आ चुकी है।वहीं इमरान खान आखिरी दम तक अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में लगे है। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले उम्मीद है कि इमरान खान का राष्ट्र के नाम संबोधन हो सकता है।

विपक्ष के 176 सांसद नेशनल असेंबली में पहुंच चुके है। डिप्टी स्पीकर ने सदन की कार्यवाही शुरू कर दी है। चूंकि विपक्ष ने स्पीकर को हटाने का नोटिस दिया है।

विपक्ष ने इमरान खान की सरकार को हटाने के लिए स्पीकर को नोटिस दिया है।

इमरान खान सरकार की प्रमुख सहयोगी पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने अपना समर्थन वापस ले लिया है। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल असेंबली में अपना ‘बहुमत खो दिया’ है।

imran-khan recommendation to dissolve the assembly 

आज पाक पीएम के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग (No confidence motion) होनी है, जिसके बाद ये तय हो पाएगा कि इमरान खान पाकिस्तान के पीएम बने रहेंगे या नहीं।

इस बीच वोटिंग से पहले संसद के आसपास के रेड जोन वाले इलाकों को सील कर दिया गया है। हजारों सैनिकों की तैनाती की गई है। इस्लामाबाद में एहतियातन धारा 144 लागू है।

बता दें कि पाकिस्तान के 73 साल से अधिक लंबे इतिहास में उस पर आधे से ज्यादा समय तक शक्तिशाली सेना की हुकमूत रही है। पाकिस्तान में सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े मामलों में अब तक सेना का अच्छा-खासा दखल रहा है।

मुल्क में जारी राजनीतिक संकट के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कथित तौर पर इस हफ्ते प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की है।

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।