breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविश्व

भुखमरी-लाचारी से मर रहा है अफगान, दो वक्त की रोटी के लिए तरसा रहा है तालिबान

अफगानिस्तान के आम लोग दो वक्त का खाना खाने के लिए अपने घर का कीमती सामान बेचने को मजबूर हैं।

Afghans sell household items to escape crisis after Taliban capture

अफगानिस्तान (समयधारा) : अफगानिस्तान में नई सरकार बन गयी l

अब यह सरकार कैसी है इसका तो अंदाजा हमें पहले ही था और उस पर तालिबान खरा उतरा l

जैसे-जैसे दिन बितते जा रहे है l वैसे-वैसे अफगानिस्तान के नागरिकों की मुसीबतें कम नहीं हो रही है l   

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे ने वहां के नागरिकों को गरीबी और बेरोजगारी की ओर धकेल दिया है। 

महिलाओं पर जुर्म तो वहां आम बात हो गयी है l आर्थिक संकट का सामना कर रहे कई अफगानों को,

अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ नकदी के बदले अपना कीमती सामान बेचने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है।

आर्थिक संकट के साथ अब अफगानी बेरोजगारी और गरीबी की तरफ बढ़ रहे हैं।

तालिबान का तालिबानी बयान: महिलाओं का काम सिर्फ बच्चे पैदा करना, वे मंत्री नहीं बन सकती

तालिबान का तालिबानी बयान: महिलाओं का काम सिर्फ बच्चे पैदा करना, वे मंत्री नहीं बन सकती

अफगानिस्तान के आम लोग दो वक्त का खाना खाने के लिए अपने घर का कीमती सामान बेचने को मजबूर हैं।

अफगानिस्तान की सड़के साप्ताहिक बाजारों में तब्दील हो गई हैं, जहां लोग अपने घरों का सामना बेचने के लिए इकट्ठा होते रहते हैं।

Afghans sell household items to escape crisis after Taliban capture

टोलो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के जो लोग पहले सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में कार्यरत थे वह अब रातों रात बेरोजगार हो गए हैं

Big News:अब पंजशीर घाटी पर ‘पूरा कब्जा’:तालिबान का दावा

Big News:अब पंजशीर घाटी पर ‘पूरा कब्जा’:तालिबान का दावा

और उनके पास केवल दो वक्त की रोटी सस्ते दामों पर अपना सामान बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।

चैनल रिपोर्ट के अनुसार, अफगानों ने अब काबुल की सड़कों को साप्ताहिक बाजारों में बदल दिया है,

जहां वे अपने कीमती घरेलू सामानों को सस्ते दामों पर बेच रहे हैं ताकि वे अपने परिवार को भोजन मुहैया करा सकें।

काबुल के एक दुकानदार लाल गुल ने Tolo News को बताया कि मैंने अपना सामान उनके आधे से भी कम कीमत पर बेचा।

तालिबानी प्रमुख मुल्ला बरादर की कमान में होगी अफगानिस्तान की नई सरकार 

तालिबानी प्रमुख मुल्ला बरादर की कमान में होगी अफगानिस्तान की नई सरकार:सूत्र

मैंने 25,000 का एक रेफ्रिजरेटर खरीदा था और उसे 5,000 में बेच दिया। लेकिन मै कर क्या सकता हूं? मेरे बच्चों को रात में खाना चाहिए।

कुछ लोगों ने तो काबुल के एक पार्क चमन ए होजोरी की ओर जाने वाली सड़कों पर इन बाजारों में एक लाख का सामान 20,000 रुपये से भी कम दाम में बेचा है।

अफगानिस्तान जोक्स : तालिबान ने शतरंज को खतरनाक खेल बताते हुए बैन कर दिया है..

अफगानिस्तान जोक्स : तालिबान ने शतरंज को खतरनाक खेल बताते हुए बैन कर दिया है..

सड़कों के नजारे हैरान करने वाले हैं जहां अफगान के लोग रेफ्रिजरेटर, टेलीविजन सेट, सोफा,

अलमारी और हर दूसरे घरेलू फर्नीचर, उपकरण को बेचने के लिए लाइन में लगते दिखाई दे रहे हैं।

Afghans sell household items to escape crisis after Taliban capture

आपको बता दें कि अफगानिस्तान पर कब्जा करने के एक महीने बाद तालिबानी अब कठिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में आगाह किया था कि अफगानिस्तान में उसका खाद्य भंडार इस महीने खत्म हो सकता है

और जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराने के लिए 20 करोड़ डॉलर की तत्काल आवश्यकता है।

VIDEO: मार देगा तालिबान,बचा लो मुझे-रोते हुए अफगानी लड़की की गुहार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button