राजनीतिक खबरें

ISIS का आत्मघाती बम हमलावर भारत के टॉप नेता पर हमले की रच रहा था साजिश,रूस में गिरफ्तार:रिपोर्ट

रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) ने इस आतंकी को पहचान कर इसे गिरफ्तार किया।  यह आतंकी सेंट्रल एशियाई क्षेत्र के मूल का है।

Share

ISIS-suicide-bomber-planned-attack-on-Indian-top-leadership-detained-in-Russia-Report

आतंकी संगठन आईएसआईएस(ISIS)का एक आत्मघाती बम हमलावर भारत(India)में हमले की साजिश रच रहा था।

यह आतंकी भारत के एक टॉप नेता पर आत्मघाती हमला करने वाला था,लेकिन रूस (Russia) की सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने इसे सोमवार को गिरफ्तार कर(ISIS-suicide-bomber-planned-attack-on-Indian-top-leadership-detained-in-Russia-Report)लिया।

यह खबर रूस की समाचार एजेंसी स्पुतनिक के हवाले से आ रही है।

रूस की समाचार एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार यह हमलावर आतंकी समूह ISIS का सदस्य था। 

इसके साथ ही कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए आतंकी को ISIS ने तुर्की में आत्मघाती बम हमलावर के तौर पर नियुक्त किया(ISIS-suicide-bomber-planned-attack-on-Indian-top-leadership-detained-in-Russia-Report)था।

रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) ने इस आतंकी को पहचान कर इसे गिरफ्तार किया।  यह आतंकी सेंट्रल एशियाई क्षेत्र के मूल का है।

ISIS और इसके सभी सहयोगी संगठनों को भारत को गैरकानून गतिविधि निरोध कानून (UAPA), 1967 के अंतर्गत आतंकी संगठन घोषित किया गया है।

गृह मंत्रालय के मुताबिक, ISIS इंटरनेट पर कोई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का प्रयोग करके अपनी विचारधारा फैलाते हैं। साइबरस्पेस पर एजेंसियां इसे लेकर सतर्क रहती हैं और कानून के मुताबिक इनके खिलाफ कदम उठाए जाते हैं।

https://samaydhara.com/world/world-political-news/russia-ukraine-war-putin-announces-ceasefire-in-ukraine-4-cities-for-evacuation/
ISIS-suicide-bomber-planned-attack-on-Indian-top-leadership-detained-in-Russia-Report
(इनपुट एजेंसी से भी)
Ravi