breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीहाउ टू
Trending

महंगी होेने के बाद भी GAS सब्सिडी आपके अकाउंट में आ रही है या नहीं,करें चेक

कई बार गैस सब्सिडी  (Gas subsidy) का पैसा आपके बैंक अकाउंट में नहीं जा रहा होता और आपको इसका पता भी नहीं चलता

How to check online gas subsidy credit in my bank account or not

नई दिल्ली:ज्यादातर लोगों के घरों में LPG GAS कनेक्शन है। बहुत से विशेषकर मीडिल और लोअर क्लास को सरकार की ओर से गैस सब्सिडी मिलती है।

कई बार आपको लगता है कि गैस सब्सिडी (Gas subsidy) का पैसा आपके बैंक अकाउंट में जा ही रहा होगा,लेकिन कई बार गैस सब्सिडी  (Gas subsidy) का पैसा आपके बैंक अकाउंट (bank account) में नहीं जा रहा होता और आपको इसका पता भी नहीं (Check Gas subsidy credit in bank account or not) चलता।

तो ऐसे में जरूरी है कि आपको घर बैठे पता लग जाएं कि आपके गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) पर मिलने वाली सब्सिडी का पैसा आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में आ भी रह है या नहीं (Check Gas subsidy credit in bank account or not)

इस आसान सी ट्रिक से आप अपने मोबाइल पर जान सकते है कि आपकी गैस सब्सिडी का पैसा आपके अकाउंट में आ रहा है: (How to check online gas subsidy credit in my bank account or not) 

  1. आपको सबसे पहले अपने फोन में ब्राउजर खोलें और http://mylpg.in/index.aspx  टाइप करें।
  2. यह पेज खुलने पर आपको दाएं ओर विभिन्न गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटोज दिखेंगी।
  3. इनमें से आपको अपने सर्विस प्रोवइडर (Indian Oil, Hindustan Petroleum, Bharat Gas) के गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की फोटो को सेलेक्ट करके क्लिक करना है।
  4. अब यहां पर एक नई विंडो खुलेगी जोकि आपके द्वारा सेलेक्ट किए सर्विस प्रोवाइडर की होगी।
  5. यहां टॉप पर दाएं ओर sign in और new user का ऑप्शन मिलेगा।
  6. अगर आपने पहले से अपना आईडी बना रखा है तो sign in कर लें और अगर नहीं बनाया है तो new user पर क्लिक करके आईडी बना लें।
  7. आईडी बनाकर लॉगिन करने पर आपके दाएं ओर व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री दिखेगी। इस पर क्लिक कर दें।
  8. यहां क्लिक करने पर आपको पता चल जाएगा कि आपको कितनी गैस सब्सिडी (GAS Subsidy) मिल रही है और कब-कब मिली है।
  9. अगर आपको चेक करने पर पता चलें कि गैस सब्सिडी का अमाउंट आपके खाते में नहीं आ रहा है तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक कर दें।
  10. फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करके आप आसानी से शिकायत कर सकते है कि गैस सब्सिडी कबसे आपके अकाउंट में नहीं आ रही है।
  11. गौरतलब है कि यदि आपने अपने LPG ID को अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो अपने गैस सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर से मिलकर इसका समाधान कर लें।
  12. आप 18002333555 टोल फ्री नंबर पर भी अपनी शिकायत रजिस्टर करवा सकते है।

How to check online gas subsidy credit in my bank account or not

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button