मोदी के दोस्त Israel के PM बेंजामिन नेतन्याहू की सत्ता धोखाधड़ी के कारण खतरें में

modi-friend-israel-pm-benjamin-netanyahu-charged-in-corruption-cases
इजरायल (समयधारा) : मोदी के सबसे करीबी दोस्तों में गिने जाने वाले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर खतरे के बादल मंडरा रहे है l
पिछले 12 महीनों में तीसरे चुनाव की आशंकाओं से वह जूझ रहे हैं, पर ऐसा लग रहा है कि उनकी परेशानियां अभी शुरू ही हुई हैं।
नेतन्याहू के खिलाफ करप्शन और धोखाधड़ी के मामलों में गंभीर आरोप लगे थे।
गुरुवार को इजरायल के अटॉर्नी जनरल ने उनके खिलाफ करप्शन, धोखाधड़ी और घूस लेने के आरोप में केस दर्ज किया है।
नेतन्याहू ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि उनको जानबूझकर इसका शिकार बनाया जा रहा है।
नेतन्याहू 2009 से सत्ता में हैं और इस तरह से वो इजरायल के सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री हैं।
फिलहाल इस केस के चलते उन्हें अपना पद तो नहीं छोड़ना होगा, उनके दोषी साबित होने के बाद ही,
उन्हें उनके पद से हटाया जा सकता है लेकिन इस घटनाक्रम से उनपर दबाव जरूर बनेगा।
एसोसिएटेड प्रेस की खबर के मुताबिक, अटॉर्नी जनरल अविचाई मंडेलब्लिट ने गुरुवार को नेतन्याहू के खिलाफ अभियोग जारी किया है।
ऐसा पहली बार है जब किसी भी इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यकाल में उसपर आपराधिक आरोपों में केस दर्ज हुआ हो।
नेतन्याहू पर अपने अरबपति मित्रों से सैकड़ों हजारों डॉलर की शैम्पेन और सिगार घूस के तौर पर लेने,
एक अखबार के पब्लिशर को घूस देकर अपने पक्ष में करने और अपने प्रभाव से एक टेलीकॉम कंपनी के मालिक की समाचार वेबसाइट पर कवरेज लेने के आरोप हैं।
modi-friend-israel-pm-benjamin-netanyahu-charged-in-corruption-cases