Pakistan-PM-Shehbaz-Sharif’s-cabinet-Hina-Rabbani-Khar-foreign-minister
पाकिस्तान के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कैबिनेट(Pakistan-PM-Shehbaz-Sharif’s-cabinet)ने आज,मंगलवार को शपथ ली।
पाकिस्तानी(Pakistan)सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण करवाया।
शहबाज शरीफ की कैबिनेट में एक ऐसा चेहरा शामिल हुआ है,जिसकी भारत में भी खूब चर्चा है।यह चेहरा है-हिना रब्बानी खार(Hina-Rabbani-Khar)का।
आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने अपने कोटे से हिना रब्बानी खार को विदेश राज्यमंत्री बनाया(Pakistan-PM-Shehbaz-Sharif’s-cabinet-Hina-Rabbani-Khar-foreign-minister)है।
हिना रब्बानी भारतीय मीडिया के लिए कोई नया चेहरा नहीं है लेकिन खूबसूरती के साथ दिमाग रखने वाली हिना रब्बानी का राजनीतिक और निजी जीवन काफी सुर्खियों भरा रहा है।
हिना रब्बानी वर्ष 2011 में पाकिस्तान की सबसे युवा और पहली महिला विदेश मंत्री बनीं थीं। वह दो बार भारत दौरे पर भी आईं है। भारतीय मीडिया ने तब उन्हें काफी लाइमलाइट दी थी।
अब शहबाज शरीफ की कैबिनेट में हिना रब्बानी को विदेश राज्यमंत्री बनाया गया है। उन्हें आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने अपने कोटे से मंत्री पद दिया गया है।
पाकिस्तना के पीएम शहबाज(Pakistan-PM-Shehbaz-Sharif)ने तीन सलाहकारों की भी नियुक्ति की है।इसके साथ ही पाकिस्तान में केंद्रीय मंत्रीमंडल में अब 37 सदस्य हो गए हैं।
एक ट्वीट में शहबाज शरीफ ने कहा कि केंद्रीय मंत्रीमंडल PML-N नवाज शरीफ और सरकार के गठबंधन सहयोगियों के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद बनाया गया है।
Pakistan-PM-Shehbaz-Sharif’s-cabinet-Hina-Rabbani-Khar-foreign-minister
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, PML-N की मरियम औरंगजेब को सूचना मंत्री और आजम नाजिर तरार को कानून मंत्री नियुक्त किया गया है।
PML-N के अहसान इकबाल को योजना और विकास मंत्री नियुक्त किया गया है। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट- पाकिस्तान के अमीनुल हक ने सूचना तकनीक और टेलीकॉम मंत्री का पद संभाला है।
अमीनुल हक के पास पिछली PTI सरकार में भी यही पद था। इसके अलावा PPP की हिना रब्बानी खार को विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है जबकि PML- N के राना सनाउल्लाह को गृह मंत्रालय संभालने को मिला है।
पाकिस्तान में शहबाज सरकार के मंत्रियों का शपथ-ग्रहण समारोह सोमवार को होना था लेकिन राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सांसदों को शपथग्रहण करवाने से मना कर दिया जिससे यह समारोह मंगलवार को टाला गया था।
जानें कौन है हिना रब्बानी खार-Who is Hina Rabbani
Pakistan-PM-Shehbaz-Sharif’s-cabinet-Hina-Rabbani-Khar-foreign-minister-know-her journey
पाकिस्तानी सियासत में खूबसूरत हिना रब्बानी उन चुनिंदा राजनेताओं में शुमार है जिनपर कभी भी ‘लोटा’ होने की तोहमत नहीं लगी यानी जिन्होंने फायदे के लिए कभी पार्टियां नहीं बदलीं।
अमीर और रसूखदार जमींदार परिवार से ताल्लुक रखने वाली हिना ने 2002 में मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से फॉरेन रिलेशन और लैंग्वेज में मास्टर डिग्री ली।
इसके बाद कुछ वक्त प्रोफेसर रहीं। फिर पाकिस्तान लौटकर सियासत के मैदान में उतर गईं।
सियासी पारी की शुरुआत PPP से की और अब तक वहीं हैं। पति का नाम फिरोज गुलजार है। दो बच्चों की मां हैं।
10 साल छोटे बिलावल के साथ अफेयर में रही हिना
Pakistan-PM-Shehbaz-Sharif’s-cabinet-Hina-Rabbani-Khar-foreign-minister
बात 2012 की है। बांग्लादेश के अखबार ‘द ब्लिट्ज’ ने एक खबर पब्लिश की और इससे पाकिस्तान के सियासी हलकों में तूफान मच गया। खबर में कहा गया- बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के बीच अफेयर है।
इसके सबूत बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी के पास मौजूद हैं और वो इस अफेयर से बेहद खफा हैं। जरदारी की नाराजगी की एक वजह यह है कि हिना उम्र में बिलावल से पूरे 10 साल बड़ी हैं।
दूसरी बात, हिना मुल्तान (पंजाब प्रांत) से ताल्लुक रखती हैं, जबकि बिलावल सिंध से आते हैं। अमूमन पंजाब के लोग सिंध प्रांत में रिश्तों से बचते हैं। बिलावल की दोनों बहनें भी हिना को पसंद नहीं करतीं थीं।
शहबाज शरीफ के मंत्रालय में किसे मिला कौनसा मंत्रालय?-Pakistan-PM-Shehbaz-Sharif’s-cabinet-details
मंत्रालय का नाम मंत्री का नाम
सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब
योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल
गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह
वित्त और राजस्व मंत्री मिफ्ताह इस्माइल
कानून और न्याय मंत्री आजम नज़ीर तरारी
नारकोटिक्स नियंत्रण मंत्री नवाबज़ादा शाज़ैन बुगती
धार्मिक मामलों के मंत्री मुफ्ती अब्दुल शकूर
राज्यों और सीमांत क्षेत्र मुहम्मद तलहा महमूद
संचार मंत्री असद महमूद
खाद्य और सुरक्षा मंत्री तारिक बशीर चीमा
आईटी और दूरसंचार मंत्री सैयद अमीन-उल-हक
उद्योग मंत्री सैयद मुर्तजा महमूदी
रक्षा उत्पादन मंत्री मुहम्मद इसरार तरीन
रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक
संसदीय कार्य मंत्री मुर्तजा जावेद अब्बासी
Pakistan-PM-Shehbaz-Sharif’s-cabinet-Hina-Rabbani-Khar-foreign-minister