राजनीतिक खबरें

China : चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल, शी की दो टुक-हमें धमकाने वालों को चीन की 1.4 अरब लोगों से निपटना होगा

100th Birthday of Communist Party : चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने गुरुवार को तियानमेन चौक पर अपनी 100वीं वर्षगांठ मनाई

Share

 ruling Chinese Communist Party 100th anniversary Xi Jinping speech 

नई दिल्ली/ चाइना (समयधारा) : अगर किसी की 100वीं सालगिरह हो तो क्या बात है,

उस पर से विश्व के सबसे ताकतवर देशों में से एक चीन की सत्ताधारी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की हो तो फिर क्या कहने l 

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने गुरुवार को तियानमेन चौक पर अपनी 100वीं वर्षगांठ मनाई(100th Birthday of Communist Party)।

चीन के राष्ट्रपति एवं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के प्रमुख शी जिनपिंग इस समारोह में माओ सूट पहने नजर आए।

समारोह की शुरुआत फ्लाईपास्ट के साथ हुई। इस दौरान, पार्टी के हजारों कार्यकर्ता देश की सराहना करते हुए गीत गाते नजर आए।

इस मौके पर सैन्य परेड नहीं निकाली गई। सेना, वायु सेना और नौसेना कर्मियों ने एक संक्षिप्त मार्च में भाग लिया।

सैन्य बैंड के साथ हजारों स्कूली बच्चों ने सीपीसी की प्रशंसा में गीत गाए।

 ruling Chinese Communist Party 100th anniversary Xi Jinping speech 

इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन को परेशान करने और धमकाने का समय बीत चुका है।

चिनफिंग ने कहा कि अगर कोई विदेशी ताकत हमें आंख दिखाने की कोशिश करता है तो उसे चीन के 1.4 अरब लोगों से निपटना होगा।

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने विरोधियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि चीन अब किसी से दबेगा नहीं।

चीन अब किसी भी विदेशी ताकत को यह अनुमति नहीं देगा कि वो हमें आंख दिखाए, हम पर दबाव बनाए या हमें अपने अधीन करने का प्रयास करे।

करीब 70 हजार दर्शकों की मौजूदगी में जिनपिंग ने ये बात कही, जिसके बाद समारोह-स्थल तालियों की आवाज से गूंजता हुआ दिखाई दिया।

बीबीसी के मुताबिक, चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि किसी को भी चीनी लोगों की मजबूत इच्‍छाशक्ति, इरादे और बेजोड़ ताकत को कम करके नहीं आंकना चाहिए।

 ruling Chinese Communist Party 100th anniversary Xi Jinping speech 

अगर कोई विदेशी ताकत ऐसा करने का प्रयास करती है तो उसे चीन के 1.4 अरब लोगों की फौलादी ताकत से निपटना होगा।

जिनपिंग ने दावा किया कि हमने किसी को नहीं दबाया है, ना ही आंख दिखाई है,

और ना ही किसी अन्‍य देश के नागरिक को अपने अधीन करने का प्रयास किया है और आगे भी ऐसा नहीं करेंगे।

Vinod Jain