Russia Ukraine War:भयानक हो रही है रूस-यूक्रेन की जंग,अमेरिका का रूस से तेल आयात पर बैन,पोलैंड में 2 Patriot मिसाइल तैनात

अमेरिका रूस से अब तेल और गैस नहीं खरीदेगा और न ही शेल कंपनी रूस से तेल खरीदेगी।

अमेरिका ने रूस से तेल के आयात पर बैन किया, पोलैंड में 2 Patriot मिसाइल तैनात करेगा यूएस

Russia-Ukraine-War-dangerous-now-US-banned-Russian-oil-import-will-deploy-Patriot missiles-in-Poland

आज रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध(Russia Ukraine War)का 14वां दिन है और लगातार बदलते हालातों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यूक्रेन-रूस की जंग और ज्यादा भयानक मोड़ ले सकती(Russia-Ukraine-War-dangerous-now) है।

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, जहां अमेरिका ने बुधवार को रूस से तेल और गैस के आयात पर बैन(US-banned-Russian-oil-import) लगा दिया।

अमेरिका रूस से अब तेल और गैस नहीं खरीदेगा और न ही शेल कंपनी रूस से तेल खरीदेगी।

जिसने प्रतिबंध लगने के बाद भी खरीद लिया था। अब अमेरिका और यूरोपियन देशों के प्रतिबंधों के साथ खड़ा होते हुए शेल कंपनी ने भी रूस से तेल खरीदने को मना कर दिया है।

तो वहीं पोलैंड भी यूक्रेन को अपने सभी मिग-29 फाइटर जेट देने की घोषणा कर रहा है,जिससे कि रूस के विरुद्ध युद्ध कड़ाई से लड़ा जा सकें।

इतना ही नहीं, अमेरिका ने यह भी कहा है कि वो पोलैंड में 2 Patriot missiles तैनाती(U.S.will-deploy-Patriot missiles-in-Poland) करेगा,ताकि रूसी हमले को विफल किया जा सकें।

Russia-Ukraine-War-dangerous-now-US-banned-Russian-oil-import-will-deploy-Patriot missiles-in-Poland

वैसे समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिका ने यूक्रेन के लिए रूस निर्मित लड़ाकू विमान देने के पोलैंड(Poland) के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

हालांकि बुधवार को ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अब यूक्रेन नाटो में सदस्यता को लेकर जोर नहीं दे रहा।

आपको बता दें कि रूस(Russia) ने यही कहकर यूक्रेन पर हमला किया था कि यूक्रेन(Ukraine)नाटो में शामिल नहीं होना चाहिए। अब यूक्रेन के राष्ट्रपति के भी इसपर बदले हुए सुर दिख रहे है।

U.S.यूरोपियन कमांड के एक स्पीकर ने मंगलवार को रात में अमेरिकी टीवी चैनल CNN से कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका पोलैंड को दो पैट्रियट मिसाइल बैटरी भेज रहा है, ताकि रूस के यूक्रेन पर चल रहे आक्रमण के दौरान अमेरिका और नाटो(NATO) सहयोगियों के लिए किसी भी संभावित खतरे का मुकाबला करने के लिए “रक्षात्मक तैनाती” हो सके।

Russia-Ukraine-War-dangerous-now-US-banned-Russian-oil-import-will-deploy-Patriot missiles-in-Poland

पैट्रियट्स वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली हैं, जिसे आने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों, उन्नत विमानों और क्रूज मिसाइलों का मुकाबला करने और नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

यूक्रेन(Ukraine)की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी यूक्रिनफॉर्म के अनुसार, यूक्रेन के उप आंतरिक मंत्री येवेन येनिन ने मंगलवार को कहा कि रूस के खिलाफ यूक्रेन के लिए स्वेच्छा से लड़ने वाले विदेशी नागरिकों को यूक्रेनी नागरिकता के लिए पात्र माना जाएगा।

येनिन ने कहा कि देश में ऐसे वॉलेंटियर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

इस बीच, रूस ने बुधवार को सुमी, खार्किव, मारियोपोल, चेर्नीहीव, जापोरिजा शहरों में युद्धविराम की घोषणा की है, ताकि युद्ध में फंसे नागरिकों को वहां से निकाला जा सके।

Russia-Ukraine-War-dangerous-now-US-banned-Russian-oil-import-will-deploy-Patriot missiles-in-Poland

उधर, अमेरिका ने कहा है कि रूस(Russia) और बेलारूस(Belarus) पर पश्चिमी प्रतिबंधों की अवहेलना करने वाली चीनी कंपनियों पर तालाबंदी की कार्रवाई की जा सकती है।

अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

इन सबके बीच,अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस(U.S. Vice President Kamala Harris)आज यूक्रेन के पड़ोसी देशों पोलैंड और रोमानिया के दौरे पर जा रही हैं।

व्हाइट हाउस द्वारा शुक्रवार की घोषणा के अनुसार, हैरिस की यात्रा 11 मार्च तक चलेगी और इसमें वारसॉ और बुखारेस्ट में उनके स्टॉप भी शामिल होंगे।

वह रूसी आक्रमण के मद्देनजर दोनों देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगी और इस बात पर चर्चा करेंगी कि कैसे अमेरिका यूक्रेन के पड़ोसी देशों का समर्थन कर सकता है। जो बाइडेन प्रशासन यूक्रेन और नाटो के सहयोगियों का समर्थन करता रहा है।

 

 

 

Russia-Ukraine-War-dangerous-now-US-banned-Russian-oil-import-will-deploy-Patriot missiles-in-Poland

(इनपुट एजेंसी से भी)

Ravi: