Russia-Ukraine War:PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की बात,यूक्रेन से सीधी बात सहित सुमी से भारतीयों को निकालने का आग्रह

पीएम मोदी ने पुतिन से यूक्रेन के बारे में विस्तार से चर्चा की और साथ ही सुमी से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी पर जोर दिया।

पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की

Russia-Ukraine War-PM-Modi-talks-to-Russian-President-Vladimir-Putin-discuss-on-Indians-safe-evacuation

यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग(Ukraine-Russia war)के बीच आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Vladimir Putin)से फिर से फोन कॉल पर बात(PM-Modi-talks-to-Russian-President-Vladimir-Putin)की।

दोनों के बीच यह बातचीत तकरीबन 50 मिनट लंबी चली।

पीएम मोदी ने पुतिन से यूक्रेन के बारे में विस्तार से चर्चा की और साथ ही सुमी से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी पर जोर(discuss-on-Indians-safe-evacuation-from-summy-Ukraine) दिया।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक,रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने मोदी को रूस(Russia)और यूक्रेन(Ukraine)के दलों के मध्य हो रही बातचीत का ब्यौरा साझा किया।

पीएम मोदी ने पुतिन से अपील की है कि वर्तमान समय में वह(पुतिन)यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से सीधे तौर पर बातचीत करें।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने रूस की ओर से सुमी जैसे क्षेत्रों में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए भी रूस के युद्धविराम की तारीफ की।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय नागरिकों की सुमी से जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी के महत्व पर जोर(Russia-Ukraine War-PM-Modi-talks-to-Russian-President-Vladimir-Putin-discuss-on-Indians-safe-evacuation)दिया।

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरोसा दिलाया है कि भारतीयों की यूक्रेन से सुरक्षित(Indians in Ukraine)वापसी के लिए ज़रूरी सभी तरह का सहयोग दिया जाएगा।

इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार सुबह यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी फोन पर बात(PM Modi speaks to Ukraine President Zelensky)की थी।

भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक- फोन कॉल लगभग 35 मिनट तक चली. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में स्थिति पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन(Ukraine)सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन मांगा है।

 

 

Russia-Ukraine War-PM-Modi-talks-to-Russian-President-Vladimir-Putin-discuss-on-Indians-safe-evacuation

Ravi: