Russia-Ukraine-War-Russia-used-phosphorus-bombs-on-Ukraine-says-Zelensky-to-NATO
रूस-यूक्रेन युद्ध(Russia-Ukraine War) को अब एक महीना पूरा हो गया है लेकिन अभी तक दोनों की ओर से युद्ध खत्म करने को लेकर कोई संकेत नहीं मिल रहे।
उल्टा यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले (Russia attack Ukraine) और भी ज्यादा भयावह होते जा रहे है।
यूक्रेन ने कहा कि रूस हमारे ऊपर कैमिकल अटैक कर सकता है। इस बात की पुष्टि खुद अमेरिका ने भी की है कि रूस युद्ध में यूक्रेन पर कैमिकल अटैक कर सकता है।
अब यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ फॉस्फोरस बमों का इस्तेमाल किया(Russia-used-phosphorus-bombs-on-Ukraine-says-Zelensky-to-NATO) है।
ज़ेलेंस्की ने नाटो(NATO) से कहा कि “आज सुबह हालांकि, फॉस्फोरस बमों का प्रयोग किया गया।
रूसी फॉस्फोरस बमों का प्रयोग। एक बार फिर व्यस्क मारे गए। एक बार फिर बच्चे मारे गए।”
जेलेंस्की ने कहा, ” गठबंधन एक बार फिर यूक्रेनियों की जान रूसी हमले से बचा सकता है, रूस आक्रमण से बचा सकता है, हमें सभी वो हथियार देकर जो हमें चाहिएं।
यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने नाटो (NATO) से अपील की है कि उनके देश को अबाधित सैन्य सहायता दी जाए।
गुरुवार को वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो लिंक में नाटो प्रतिनिधि से कहा , ” हमारे लोगों और शहरों को बचाने के लिए, यूक्रेन को बिना किसी रुकावट के सैन्य सहायता चाहिए। उसी तरह से जैसे रूस बिना किसी रुकावट के अपना पूरा असला यूक्रेन के खिलाफ प्रयोग कर रहा है।”
ज़ेलेंस्की ने रूस पर फॉस्फोरस बम (Phosphorus Bombs) का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया(Russia-used-phosphorus-bombs-on-Ukraine-says-Zelensky-to-NATO)है।
यह ऐसा पाउडर फैलाता है जो ऑक्सीजन के संपर्क में आने के बाद जल उठता है और जिससे गंभीर रूप से शरीर जल जाता है।
(इनपुट एजेंसी से भी)