राजनीतिक खबरें

Big News:अब पंजशीर घाटी पर ‘पूरा कब्जा’:तालिबान का दावा

दरअसल तालिबान(Taliban)का पंजीशर घाटी पर कब्जे को लेकर अफगान नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट के साथ युद्ध चल रहा है।

Share

Taliban-claim-panjshir-valley-captured-completely

तालिबान ने सोमवार को दावा किया कि अफगानिस्तान पर कब्जे(Taliban captured Afghanistan) के बाद अब उसने पंजशीर घाटी(Panjshir Valley) पर भी पूरा कब्जा कर लिया है।

दरअसल तालिबान(Taliban)का पंजीशर घाटी पर कब्जे को लेकर अफगान नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट के साथ युद्ध चल रहा है।

इसी दौरान अब तालिबान ने दावा कर दिया है कि उसने पंजशीर घाटी पर “पूरी तरह कब्जा” कर लिया (Taliban-claim-panjshir-valley-captured-completely)है।

तालिबान का दावा है कि विद्रोह के आखिरी गढ़ पंजशीर पर कब्जा कर लिया गया है।

तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि, “इस जीत से हमारा देश पूरी तरह से युद्ध के दलदल से बाहर निकल गया है।”

Taliban-claim-panjshir-valley-captured-completely

Ravi