राजनीतिक खबरें

Breaking News: Kabul Airport के बाहर एक के बाद एक दो ब्लास्ट,13 मरे

आज सुबह से अमेरिकी इंटेलिजेंस को यह खबर मिल गई थी कि शुक्रवार को काबुल एयरपोर्ट पर हमला हो सकता है। इसी कारण अमेरिका ने अपने लोगों को काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचने से मना किया था।

Share

Two-Explosions-outside-Kabul-Airport

अफगानिस्तान(Afghanistan)में हालात बद से बदत्तर होते जा रहे है। तालिबान(Taliban) के कब्जे के बाद काबुल में हालात खूनी हो चले है।

शुक्रवार को पूरे विश्व का दिल दहला देने वाली खबर आई जब पता चला कि काबुल एयरपोर्ट(Kabul-Airport)के बाहर आत्मघाती हमला हुआ है।

इतना ही नहीं, इसके साथ ही अभी-अभी एक और ब्लास्ट काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुआ (Two-Explosions-outside-Kabul-Airport)है। जिसमें सूत्रों के अनुसार,बच्चों सहित13 लोगों की मौत हुई है।

काबुल एयरपोर्ट के बाहर एक के बाद एक दो ब्लास्ट हो गए है। इसमें कई लोग घायल हो गए है और सूत्रों से प्राप्त खबर के मुताबिक अभी तक 13 लोग मर गए है,जिसमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल है।

पहला ब्लास्ट एयरपोर्ट के अब्बे गेट के पास हुआ और दूसरा एयरपोर्ट के बाहर बरुन होटल के पास हुआ है।

घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

हालांकि इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है और तालिबान ने कहा है कि हमारे गार्ड भी इस हमले में मरे है।

हालांकि आज सुबह से अमेरिकी इंटेलिजेंस को यह खबर मिल गई थी कि शुक्रवार को काबुल एयरपोर्ट पर हमला हो(Two-Explosions-outside-Kabul-Airport) सकता है।

इसी कारण अमेरिका ने अपने लोगों को काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचने से मना किया था।

काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमला तब हुआ जब एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

अमेरिका के एसिस्टेंट सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस फॉर पब्लिक अफेयर्स  John Kirby ने कहा है कि हमला काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुआ है। अभी हताहतों की संख्या के बारे में पुष्टि नहीं हुई है।

किसने धमाका किया अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है।

बता दें कि हमले को लेकर ब्रिटेन की इंटेलीजेंस ने आगाह किया था।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जेम्स हिप्पी ने कहा था कि ये ऐसा खतरा है जिसकी डीटेल मैं आपको नहीं दे सकता हूं लेकिन ये खतरा बहुत नजदीक है, बहुत विश्वसनीय और बहुत घातक है.

इंटेलिटेंस इनपुट में ये कहा जा रहा था कि (ISIS) की तरफ से हमला किया जा सकता है।

बता दें कि पिछले दिनों तालिबान ने पंजशीर के अलावा पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था।

इसके बाद से हजारों लोग अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं। तालिबान के शासन के खौफ से लोग 31 अगस्त से पहले अफगानिस्तान छोड़ देना चाहते हैं।

Two-Explosions-outside-Kabul-Airport

Ravi