COVID-19 वैक्सीन PFIZER के इमरजेंसी इस्तेमाल को अमेरिका ने दी मंजूरी,24घंटे में लगेगी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा कि अब 24 घंटे के अंदर देश में पहला टीका लगाया जाएगा...

US approve Pfizer’s COVID-19 vaccine for emergency use

वाशिंगटन: कोविड-19(COVID-19)वैक्सीन फाइज़र(Pfizer) के इमरजेंसी इस्तेमाल को अमेरिका में मंजूरी मिल गई है।

अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन(US Food and Drug Administration) के एक्सपर्ट्स की एक कमेटी ने गुरुवार को Pfizer-BioNTech वैक्सीन के इमरजेंसी प्रयोग को अनुमति दे दी।

फिर इसके आगामी दिन शुक्रवार को FDA ने इसके प्रयोग को ऑथोराइज भी कर दिया। एफडीए के इस फैसले से देशभर में

Pfizer की वैक्सीन दिये जाने का रास्ता खुल (US approve Pfizer’s COVID-19 vaccine for emergency use) गया।

FDA के मुख्य वैज्ञानिक डेनिस हिंटन ने Pfizer के कार्यकारी को पत्र लिखकर बताया है,  “मैं COVID -19 की रोकथाम के लिए Pfizer-BioNTech वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को अधिकृत कर रहा हूं।”

इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)ने भी कहा कि अब 24 घंटे के अंदर देश में पहला टीका लगाया जाएगा।

राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्विटर पर जारी एक टेलीविज़न संबोधन में कहा, “पहला वैक्सीन 24 घंटे से भी कम समय में दिया जाएगा।”

ट्रंप ने कहा, “फेडएक्स और यूपीएस के साथ साझेदारी के माध्यम से हमने पहले ही देश के हर राज्य और ज़िप कोड को वैक्सीन भेजना शुरू कर दिया है।”

उन्होंने कहा, “गवर्नर तय करेंगे कि उनके राज्यों में सबसे पहला टीका किसे लगाया जाएगा।”

ट्रम्प ने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे वरिष्ठ नागरिक, हेल्थ वर्कर और बीमार लोगों को पहली खेप में टीका लगाया जाये।”

राष्ट्रपति ने कहा, “इससे अस्पताल में भर्ती होने के मामलों और मौत के मामलों में अभूतपूर्व कमी आएगी।”

US approve Pfizer’s COVID-19 vaccine for emergency use

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Exit mobile version