Trump करेंगे Twitter-FaceBook-Google पर मुकदमा

expresident अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) देश की दिग्गज टेक कंपनियों (Big Tech companies) गूगल (Google), फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) समेत उनके CEO के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

us former president trump will file lawsuit against google facebook twitter

न्यू जर्सी : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ट्रंड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर  TwitterFaceBookGoogle इत्यादि पर मुकदमा दायर करने की बात की l 

उन्होंने कहा हम इस तरह की पाबंदी को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। 

ब्लैक लिस्ट में डालना, हटाना और रद्द करना जैसी प्रक्रिया को रोकना चाहिए

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) देश की दिग्गज टेक कंपनियों (Big Tech companies)

गूगल (Google), फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) समेत उनके CEO के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे।

मोदी मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट – अश्विनी वैष्णव रेल तो मनसुख मांडविया को स्वास्थ्य मंत्री

उन्होंने कहा कि 6 जनवरी को हुई हिंसा के दौरान उनके अकाउंट पर गलत तरीके से पाबंदी लगाई गई है।

ट्रंप ने कहा कि 6 जनवरी की इस घटना से संबंधित हजारों अन्य लोग हैं, जिनके अकाउंट बंद कर दिए गए हैं। 

us former president trump will file lawsuit against google facebook twitter

मोदी मंत्रिमंडल 2021 : नारायण राणे,ज्योतिरादित्य सिंघिया,अश्विनी वैष्णव,डॉ.वीरेंद्र कुमार सहित कई मंत्रियों ने ली शपथ

गौरतलब है कि 6 जनवरी को यूएस कैपिटल पर ट्रंप समर्थकों की तरफ से हमले के कुछ घंटों के भीतर ही

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरफ से एक्शन लेते हुए ट्रंप के अकाउंट को बंद कर दिया गया था।

फेसबुक ने ट्रंप के अकाउंट को 2 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। 

BREAKING NEWS : रविशंकर प्रसाद-प्रकाश जावडेकर ने भी दिया इस्तीफा

FBI उन लोगों पर मुकदमा चला रही है, जो लोग इस हमले में शामिल थे। हमले में शामिल 500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

House of Representatives (प्रतिनिधि सभा) के स्पीकर नेन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) ने पिछले हफ्ते हमले की जांच के लिए एक कमेटी नियुक्त की थी।

Priyanka Jain: