breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

Mumbai Unlock : लोकल के लिए थोड़ा इंतजार-दुकानें, रेस्टोरेंट,जिम, सैलून, स्पा आदि शाम 4 बजे तक

मुंबई में पूरी क्षमता से बसें चलाने की मंजूरी, कुछ शर्तों के साथ रेस्टोरेंट, जिम, दुकान खोलने और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को छूट

mumbai unlock bmc has issued unlock rules know what will remain open and closed

महाराष्ट्र (समयधारा) :  देश की आर्थिक राजधानी Mumbai में अब धीरे-धीरे Unlock की प्रक्रिया शुरू हो गयी है l

उल्लेखनीय है कि संपूर्ण देश में कोरोना वायरस की सबसे अधिक मार महाराष्ट्र ने ही झेली है l

अब महाराष्ट्र अनलॉक की ओर बढ़ने लगा है। महाराष्ट्र सरकार ने अनलॉक खोलने के लिए ब्रेकिंग द चैन नाम दिया है।

मुंबईकरों को राहत देने के लिए BMC कमिश्नर IS चहल ने शनिवार को नई गाइडलाइंस जारी जारी कर दी है।

जो कि सोमवार 7 जून से लागू होगी। कुछ शर्तों के साथ रेस्टोरेंट, जिम, दुकान खोलने और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को छूट दी गई है।

जाने  मुंबई में क्या रहेगा खुला  

  • मुंबई में पूरी क्षमता से बसें चलाने की मंजूरी दी गई है। ( खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं)
  • रेस्टोरेंट में शाम 4 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ बैठकर खाने की अनुमति होगी। इसके बाद सिर्फ पार्सल व होम डिलिवरी की अनुमति दी गई है। 
  • जिम, सैलून, स्पा भी शाम 4 बजे तक खुले रह सकेंगे।( एयर कंडीशन के इस्तेमाल पर रोक)
  • आवश्यक वस्तुओं की दुकानें, प्रतिष्ठान, सभी शाम 4 बजे तक हर दिन खुले रहेंगे और गैर जरूरी (non-essential) सामान वाली दुकानें हफ्ते के 5 दिन शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी।

mumbai unlock bmc has issued unlock rules know what will remain open and closed

  • BMC ने सार्वजनिक स्थल पर सुबह 5 से 9 बजे के बीच साइकिलिंग और वॉकिंग की अनुमति भी दी है।
  • प्राइवेट ऑफिस भी सोमवार से शुक्रवार तक 50 फीसदी क्षमता के साथ शाम 4 बजे तक खुले रह सकेंगे।
  • विवाह में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को शामिल होने की मंजूरी दी गई है।
  • खेल गतिविधियों (Sports activities) को सुबह 5 बजे से 9 बजे तक या शाम को 6 बजे से 9 बज तक अनुमति दी जाएगी।
  • सामाजिक सभाएं, सांस्कृतिक और मनोरंजन के कार्यक्रम सोमवार से शुक्रवार शाम 4 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ किए जा सकते हैं।
  • शाम 4 बजे तक हर दिन कृषि से जुड़ी गतिविधियां जारी रहेंगी।

मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में अभी सभी लोगों को यात्रा करने की मंजूरी नहीं दी गई है। ट्रेन में सिर्फ मेडिकल और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को आने जाने की अनुमति दी गई है।

mumbai unlock bmc has issued unlock rules know what will remain open and closed

जाने  मुंबई में क्या रहेगा बंद 

  •  गैर जरूरी सामान की दुकानें शनिवार-रविवार को बंद रहेंगी।
  • मुंबई मॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन बंद रहेंगे।

गौरतलब है कि मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर में काफी ज्यादा मौतें हुई थी l पर अब स्थिति काबू में है l

मुंबई अनलॉक से कई मुंबईकरों को राहत मिलेगी l पर असली राहत लोकल खुलने से ही मिलेगी l 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button