![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
america-gives-60-days-extension-to-take-action-on-h-1b-visa-holders-and-green-card-applications
नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ कोरोना वायरस का कहर तो दूसरी तरफ अमेरिका का विदेश नीति में पिछले दिनों बड़े बदलाव करना l
अब तक कोरोना ने अमेरिका में 65000 के करीब लोग और पूरे विश्व भर में करीब 235000 लोग इसकी चपेट से मौत की नींद में सो गए है।
इसी के चलते पिछले दिनों ट्रंप ने H-1B वीजा धारकों और ग्रीन कार्ड आवेदकों पर 60 दिन की रोक लगा दी थी l
कोरोना वायरस के संकट को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी सरकार ने H-1B वीजा धारकों और ग्रीन कार्ड आवेदकों को बड़ी राहत दी है।
अमेरिकी सरकार ने H-1B वीजा धारकों और ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले ऐसे लोगों को तय तिथि से 60 दिनों की और मोहलत दी है,
जिन्हें उनके आवेदन के संबंध में कागजात जमा करने के लिए नोटिस जारी किये गये थे।
यूएस सिटिजनशिप एंड इमीग्रेशन सर्विसेस (USCIS) ने शुक्रवार बयान जारी करके कहा कि,
america-gives-60-days-extension-to-take-action-on-h-1b-visa-holders-and-green-card-applications
आवेदन के संबंध में जवाब देने की 60 दिनों की मोहलत की अवधि में रिक्वेस्ट फॉर एविडेंस, कंटीन्यूएशन टू रिक्वेस्ट एविडेंस (N-14), नोटिसेस ऑफ इंटेंट टू डिनाय,
नोटिसेस ऑफ इंटेंट को रिवोक, नोटिसेस ऑफ इंटेंट टू रिस्काइंड और नोटिसेस ऑफ इंटेंट टू टर्मिनेट रिजनल इन्वेस्टमेंट सेंटर्स,
और Form I-290B भरने के लिए जरूरी तिथि, नोटिस ऑफ अपील या मोशन का समावेश होगा।
इसमें कहा गया है कि USCIS को किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने के पहले आवेदन या नोटिस पर जवाब देने की
तय तिथि के बाद के 60 कैलेंडर दिनों में प्राप्त आवेदनों और नोटिसों पर विचार करना होगा।
इस बयान के अनुसार USCIS को कोई भी एक्शन लेने के पहले निर्णय की तिथि से 60 कैलेंडर दिनों के अंदर प्राप्त हुए Form I-290B पर विचार करना होगा।
इस बयान में ये भी कहा गया है कि हमारे कार्यबल और समाज की सुरक्षा करने के लिए और,
इस समय इमीग्रेशन का फायदा उठाने की चाहत रखने वालों के लिए इमीग्रेशन के परिणामों की कम करने के लिए USCIS द्वारा कई उपाय किये जा रहे हैं।
बता दें कि ये राहतें कोरोना वायरस संकट की वजह से दी गई हैं। कोरोना वायरस सबसे पहले पिछले दिसंबर महीने में चीन के वुहान शहर में सामने आया था।
america-gives-60-days-extension-to-take-action-on-h-1b-visa-holders-and-green-card-applications