Samaydhara Exclusive- अक्षय से छुपाकर ट्विंकल ने भेजा था डॉक्टर को अश्लील मैसेज, लिखा मेरे शरीर के…
मुंबई,5 मार्च : अपनी बात को बेबाकी से कहने वाली ट्विंकल खन्ना ने अपने डॉक्टर को ऐसा संदेश लिख दिया था कि उनके पति के साथ उनके डॉक्टर को भी उन पर यकीन नहीं हुआ था। खुद ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब वह प्रेग्नेंट थी और जिस डॉक्टर के पास वह अपना चेकअप कराने जाती थी वह उनका फैमिली डॉक्टर था, इसलिए वह उनकी बहुत देखभाल करते थे। ट्विंकल ने बताया कि एक बार उनके डॉक्टर अपने परिवार के साथ लंदन घूमने गए हुए थे, लेकिन वहां भी उन्हें ट्विंकल की इतनी चिंता हो रही थी कि वह हर आधे घंटे में उनसे फोन करके पूछ रहे थे कि सब ठीक है न। डॉक्टर के बार-बार फोन करने से ट्विंकल को गुस्सा आ गया और उन्होंने उन्हें मैसेज लिखा कि डॉक्टर आप अपनी पत्नी के साथ घूमने गए हैं, इसलिए बेहतर होगा कि मेरे शरीर के बारे में न सोचकर अपनी पत्नी का शरीर देखें। उनके इस मैसेज पर उनके डॉक्टर को इतनी हैरानी हुई कि उन्होंने अक्षय को फोन कर दिया। उसके बाद अक्षय ने पूरी बात संभाली और टीना को समझाया। यही नहीं ट्विंकल अक्सर ऐसा करती रहती हैं और फिर उन्हें अपनी कही हुई बात समझ में आती है।
शायद यही कारण है अक्षय ट्विंकल को प्यार तो करते हैं, लेकिन वह उनसे हर बात शेयर नहीं कर पाते। अक्षय कुमार बॉलीवुड के परफेक्ट हसबैंड में से एक हैं, लेकिन हाल ही में अक्षय ने ट्विंकल के बारे में और अपनी पसंद के बारे में जो बताया उसे सुनकर अब लोगों की उनके बारे में राय बदल जाएगी। दरअसल, जब अक्षय से उनकी बेस्ट फ्रेंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ट्विंकल खन्ना की जगह किसी और का नाम लिया। उन्होंने कहा कि बेस्ट फ्रेंड वही होता है जिससे आप अपने दिल की हर बात शेयर करते हो और मैं भी अपनी उस बेस्ट फ्रेंड से अपनी दिल की हर बात शेयर करता हूं।
अक्षय की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ रिलीज हो गई है। अक्षय कुमार इस फिल्म के प्रमोशन में काफी जोर-शोर से लगे हुए थे। फिल्म के प्रमोशन में ही ट्विटर पर अपने फैन्स से लाइव बातचीत की। जहां उनके एक फैन ने उनसे पूछा कि बॉलीवुड में आपका बेस्ट फ्रेंड कौन है। जिसपर अक्षय ने जवाब देते हुए कहा, ‘मेरी मदर इन लॉ यानी डिंपल कपाड़िया।’ आपको बता दें कि अक्षय डिंपल के काफी करीब है और वह जब भी अपनी पत्नी टीना से नाराज होते हैं तो सीधे अपनी सास से उनके बारे में बात करते हैं। खुद एक बार डिंपल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि टीना की बेवकूफी सिर्फ और सिर्फ अ़क्षय ही हैंडल कर सकते हैं।