![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
restaurant-ready-to-reopen know-what-is-guidelines
नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में अनलॉक 1 में कई चीजों को छुट मिल रही है l 8 जून से देश भर में रेस्टोरेंट खुल रहे हैं।
लेकिन इस बार रेस्टोरेंट में आपको सब कुछ डिफरेंट होगा l बैठने से लेकर किचन तक ।
इसके लिए बड़े फाइव स्टार रेस्टोरेंट अपनी तैयारी कर भी चुके हैं। कांटैक्टलेस डाइनिंग ही रेस्टोरेंट का भविष्य होगा।
अब किचन में लगे कैमरे की फीड आपके फोन पर मिलेगी। पहले से ही डाइनिंग के लिए बुकिंग जरूरी होगी।
ग्राहक अब एक टेबल छोड़कर बैठेंगे और एक टेबल पर सिर्फ दो लोग ही बैठेंगे।
restaurant-ready-to-reopen know-what-is-guidelines
जानियें रेस्टोरेंट में जाने व खाने के नए कोरोना तरीके
- एक टेबल पर सिर्फ 2 ही लोग l
- ग्राहक एक टेबल छोड़कर बैठेंगे l
- अगर आप एक ही फॅमिली के है तो ही एक साथ पूरी family बैठ सकती है l
- सभी रेस्टोरेंट में सेनीटाज़र – सोशल डेस्टिसिंग व अन्य जरुरी कोरोना संक्रमण से बचने के सभी जरुरी उपाय करने होंगे l
- रेस्टोरेंट के सभी कर्मचारी को कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए व सभी कर्मचारी कोरोना निगेटिव होने चाहिए l
- रेस्टोरेंट में सभी टेबल के बीच 1 मीटर का अंतर अवश्य होना चाहिए l
- रेस्टोरेंट के खुलने और बंद होने का समय गवर्नमेंट की गाइडलाइन्स के हिसाब से होने चाहिए l
- गवर्नमेंट की गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन होना चाहिए l
इसी तरह कई covid19 गाइड लाइन्स का पालन कर रेस्टोरेंट 8 जून से खुलने को तैयार है l
भारत में कोरोना के हालात दिन प्रतिदिन ख़राब होते जा रहे है l
जहाँ एक और पहले 1 लाख मामलों को आने में चार महीने लगे थे वही बाद के एक लाख केस सिर्फ 15 दिन में हो गए l
यही हाल रहा तो भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 जून या 12 जून तक 3 लाख हो जायेगी और भारत कोरोना संक्रमित देशों की टॉप 5 की सूचि में आ जाएगा l
restaurant-ready-to-reopen know-what-is-guidelines