![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
monday stock-market-close-up sensex-nifty-close-high
मुंबई (समयधारा) : इस सप्ताह की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई l सेंसेक्स 83 निफ्टी 25 अंक चढ़कर बंद हुआl
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में खरीदारी रही।
बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में खरीदारी रही। बाजार 3 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स आज 83 प्वाइंट चढ़कर 34,371 पर बंद हुआ। निफ्टी 25 प्वाइंट चढ़कर 10,167 पर बंद हुआ।
बैंक निफ्टी 153 प्वाइंट चढ़कर 21,187 पर बंद हुआ। मिडकैप 65 प्वाइंट चढ़कर 14,223 पर बंद हुआ।
तेल-गैस, IT शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, फार्मा, मेटल, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा।
देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार तेजी का रुख है l
सेंसेक्स 533 अंक निफ्टी 150 अंक बैंकनिफ्टी 640 अंक ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहे है l
आज शेयर बाजार में तेजी में सबसे बड़ा हाथ रिलायंस का है l रिलायंस को लगातार विदेशी निवेशकों का साथ मिल रहा है l
पिछले सात हफ्तों में जियो प्लेटफॉर्म्स ने 8 निवेशक से करीब 97,885.65 करोड़ रुपए जुटा चुकी है l
वही विदेशी संकेतों ने भी बाजार में तेजी का काम किया l monday stock-market-close-up sensex-nifty-close-high
आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स SENSEX 607.38 अंक चढ़कर
यानी 1.77 फीसदी की मजबूती के साथ 34894.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स NIFTY 178.30 अंक चढ़कर यानी 1.76 फीसदी की मजबूती के साथ 10320.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.26 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
monday stock-market-close-up sensex-nifty-close-high